एयरटेल की सब्सिडियरी पर लगा 2.19 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है ये छह साल पुराना मामला
भारती एयरटेल समूह की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित अनियमितता के लिए जुर्माना लगाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Bharti Airtel subsidiary Input Tax Credit: भारती एयरटेल समूह की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स को इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित अनियमितता के लिए जुर्माना लगाया गया है. भारती एयरटेल ने शेयर बाजार दी सूचना में कहा कि बेंगलुरु में सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट) के कार्यालय ने कंपनी की एक अनुषंगी कंपनी के खिलाफ केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम के तहत एक आदेश पारित किया है. इसमें 2,19,873 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इनपुट टैक्स क्रेडिट में अनियमितता के लिए लगाया जुर्माना
बाजार को दी गई सूचना के अनुसार यह जुर्माना कंपनी की अनुषंगी टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर ‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान दावा किए गये इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित अनियमितता के लिए लगाया गया है. कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है,‘अधिकतम वित्तीय प्रभाव लगाये गये जुर्माने की सीमा तक है. कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और इसके लिए उचित कदम उठाएगी.’
DOT ने भी लगाया था जुर्माना, जानिए क्या था पूरा मामला
एयरटेल पर पिछले दिनों दूरसंचार विभाग (DOT) ने लगभग 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. विभाग ने दिल्ली और बिहार सर्कल में ग्राहक सत्यापन मानदंडों के उल्लंघन के कारण ये जुर्माना लगाया था. शेयर बाजार की अपनी फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि, 'दिल्ली सर्कल ने ग्राहक सत्यापन मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए 2.55 लाख रुपये के जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया है. हालांकि, कंपनी ने बिहार सर्कल में DoT द्वारा लगाए गए जुर्माने का विरोध किया है.
कंपनी का शेयर एक साल में दे चुका है 62.51 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 0.91 फीसदी उछाल के साथ 1236 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक साल में भारती एयरटेल के शेयर ने 62.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते में हाई 1245 रुपए था. वहीं, 52 हफ्ते का लो 738.85 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 7.27 लाख करोड़ रुपए है. वहीं, डिविडेंड यील्ड 0.32 फीसदी है.
07:43 PM IST