Lok Sabha Election 2024: वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान न हों, इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर कर सकते हैं मतदान
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो परेशान न हों. जानिए वोटर कार्ड के बिना वोट डालने का तरीका.
Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज 13 राज्यों की 88 सीटों के लिए मतदान डाले जा रहे हैं. सुबह से ही लोग घरों से निकलकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. अगर आपको भी वोट डालना है, वोटिंग लिस्ट में आपका नाम भी है, लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है या आप साथ लाना भूल गए हैं, तो परेशान न हों, कुछ ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पहचान को साबित कर सकते हैं और वोट डाल सकते हैं.
वोटर आईडी कार्ड मतदाता की पहचान के लिए होता है. लेकिन अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है, या आप कहीं बाहर रहते हैं और वोटर कार्ड साथ लाना भूल गए हैं, तो यहां देखिए कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जो आपकी पहचान को साबित करने में मददगार माने जाएंगे और इनकी मदद से आप आसानी से वोट डाल सकते हैं.
क्या दस्तावेज दिखाने होंगे?
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है.
4. PAN कार्ड
5. आधार कार्ड
6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक.
7. मनरेगा जॉब कार्ड.
8. लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड.
9. पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो.
10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड.
11. MPs/MLAs/MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र.
वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपके पास वोटर आई कार्ड नहीं है, लेकिन वोटर लिस्ट में आपका नाम मौजूद है, तो ही आप इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपनी पहचान साबित करके वोट डाल सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास वोटर आई कार्ड या आपकी पहचान को साबित करने वाला कोई और वाजिब डॉक्यूमेंट मौजूद हो, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है, तो आपको वोट डालने का अधिकार नहीं मिलेगा.
इस तरह घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
वोटर लिस्ट में आप अपना नाम घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. आप EPIC नंबर लिखकर 1950 पर SMS पर करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपका EPIC नंबर '87354328' है तो आपको मैसेज करना होगा- ECI 87354328. इसके अलावा आप ऑनलाइन पोर्टल और ऐप पर भी आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
09:01 AM IST