Bharti Hexacom ने IPO के लिए फिक्स किया प्राइस बैंड, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Bharti Hexacom IPO: आईपीओ 3 से 5 अप्रैल को खुलेगा. एंकर निवेशक 2 अप्रैल को बोली लगा पाएंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.
Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडयरी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 542-570 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने कहा कि आईपीओ 3 से 5 अप्रैल को खुलेगा. एंकर निवेशक 2 अप्रैल को बोली लगा पाएंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.
आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा. यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15% हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए इश्यू से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी. भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70% हिस्सेदारी है और बाकी 30% हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक टेलीकॉम सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है.
मजबूत टॉपलाइन और परिचालन आंकड़ों के बावजूद कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 549.2 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 67.2% की गिरावट दर्ज की. यह गिरावट पिछले वर्ष 1,951.1 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ के परिणामस्वरूप बड़े आधार के कारण हुई.
इश्यू मैनेजर
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), BOB Capital Markets (बीओबी कैपिटल मार्केट्स), ICICI Securities (आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज) और IIFL Securities आईपीओ के बुक-रनिंग मैनेजर्स हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और BSE पर लिस्ट होंगे.
02:22 PM IST