1800% डिविडेंड के ऐलान से फोकस में ये NBFC Stock; बाजार खुलते ही खरीदें, जाएगा ₹9500 के पार
NBFC सेक्टर की कंपनी बजाज फाइनेंस ने तिमाही नतीजे जारी किए. Q4 नतीजों में मिलेजुले प्रदर्शन से शेयर फोकस में है.
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही. NBFC सेक्टर की कंपनी बजाज फाइनेंस ने तिमाही नतीजे जारी किए. Q4 नतीजों में मिलेजुले प्रदर्शन से शेयर फोकस में है. प्रॉफिट और NII में करीब 30 फीसदी तक की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. सा ही 1800 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर बुलिश हैं.
1800% डिविडेंड देने वाला ये शेयर
Bajaj Finance ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने नतीजों के साथ डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 36 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. यानी 1800% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 21 जून, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
Bajaj Finance: मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन
जनवरी से मार्च के दौरान NII पिछले साल की समान तिमाही से 28.1% बढ़ा है. ये 6254 करोड़ रुपए से बढ़कर 8013 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इस दौरान मुनाफा 21.1% बढ़कर 3824.5 करोड़ रुपए हो गया. तिमाही आधार पर GNPA 0.95% से घटकर 0.85% पर आ गया. NNPA 0.37% पर रहा. NIM 10.15% से घटकर 9.9% पर आ गया.
Bajaj Finance: स्टॉक आउटलुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley
रेटिंग: Maintain Overweight
Target: 9000 रुपए प्रति शेयर
CLSA
रेटिंग: Maintain Buy
Target: 9200 रुपए प्रति शेयर
Jefferies
रेटिंग: Maintain Buy
Target: 9260 रुपए प्रति शेयर
Citi
रेटिंग: Maintain Buy
Target: 8675 रुपए प्रति शेयर
HSBC
रेटिंग: Maintain Buy
Target: 8000 रुपए प्रति शेयर
Macquarie
रेटिंग: Maintain Neutral
Target: 8100 रुपए प्रति शेयर
JP Morgan
रेटिंग: Maintain Overweight
Target: 8500 रुपए प्रति शेयर
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:47 AM IST