URS Fair 2023: रेलवे चलाएगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट
URS Fair 2023: भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे (Western Railway) अजमेर में वार्षिक उर्स त्योहार के लिए अलग-अलग गंतव्यों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. बांद्रा टर्मिनस-मदार, बांद्रा टर्मिनस-दौराई, सूरत-मदार और अहमदाबाद-अजमेर के बीच स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
URS Fair 2023: अजमेर में हर वर्ष लगने वाले उर्स मेला (Urs Fair) पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे (Western Railway) अजमेर में वार्षिक उर्स त्योहार के लिए अलग-अलग गंतव्यों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. बांद्रा टर्मिनस-मदार, बांद्रा टर्मिनस-दौराई, सूरत-मदार और अहमदाबाद-अजमेर के बीच स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
21 जनवरी से टिकटों की बुकिंग शुरू
ट्रेन संख्या 09658, 09660, 09149, 09175 और 09411 की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है. ट्रेनों का समय, ठहराव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 9 महीने में ये तीन शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए टारगेट
ट्रेन संख्या 09411/09412 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.45 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09412 अजमेर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल अजमेर से सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंड़वाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जं. और ब्यावर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
ट्रेन संख्या 09175/09176 सूरत-मदार सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09175 सूरत-मदार जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09176 मदार जंक्शन-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 को मदार जंक्शन से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.40 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी चेयरकार, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09149/09150 सूरत-मदार स्पेशल
ट्रेन संख्या 09149 सूरत-मदर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09150 मदार जंक्शन-सूरत स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार जंक्शन से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के जनरल डिब्बे होंगे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक हर हाल में कर लें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे
ट्रेन संख्या 09660/09659 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल
ट्रेन संख्या 09660 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल रविवार, 29 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09659 दौराई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को दौराई से 20.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड, पिंड़वाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, सोजत रोड और ब्यावर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के जनरल डिब्बे होंगे.
ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल
ट्रेन संख्या 09658/09657 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल
ट्रेन संख्या 09658 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.20 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09657 मदार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी.इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST