PM Kisan के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक हर हाल में कर लें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे
आपको बता दें कि पीएम किसान (PM Kisan) के तहत लाभार्थी किसानों को 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना 6,000 रुपये किसानों को मिलता है. पीएम किसान की 13वीं किस्त आने वाली है.
13वीं किस्त के 2,000 रुपये पाने के लिए किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. (File Photo)
13वीं किस्त के 2,000 रुपये पाने के लिए किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. (File Photo)
PM Kisan e-KYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी सूचना है. बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि विभाग ने राज्य के पीएम किसान लाभार्थियों को 28 जनवरी 2023 तक e-KYC वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा है. कृषि विभाग ने ट्वीट तक यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि पीएम किसान (PM Kisan) के तहत लाभार्थी किसानों को 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना 6,000 रुपये किसानों को मिलता है. पीएम किसान की 13वीं किस्त आने वाली है. 13वीं किस्त के 2,000 रुपये पाने के लिए किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उनके खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे.
बिहार सरकार कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, किसानों को सूचित किया जाता है कि PM-KISAN सम्मान निधि योजना में सभी लाभार्थियों को e-KYC वेरिफिकेशन काम आगामी 13वीं किस्त से पहले अनिवार्य रूप से किया जाना है. बिहार में 16.74 लाख लाभार्थियों को e-KYC वेरिफिकेशन लंबित है. संबंधित लाभार्थियों को DBT कृषि विभाग से इस काम को कराने के लिए SMS भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल
28 जनवरी तक e-KYC वेरिफिकेशन जरूरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि 28 जनवरी 2023 तक e-KYC वेरिफिकेशन काम करना सुनिश्चित करें, अन्यथा जिनके द्वारा e-KYC वेरिफिकेशन काम नहीं किया जाएगा, वे आगामी किस्त से वंचित हो जाएंगे.
15 रुपये में कराएं e-KYC वेरिफिकेशन
e-KYC वेरिफिकेशन लाभार्थी खुद PM Kisan पोर्टल से अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से OTP के जरिए कर सकते हैं या अपने नजदीकी CSC/वसुधा केंद्र से बायोमैट्रिक तरीके से कर सकते हैं. बायोमैट्रिक तरीके से CSC/वसुधा केंद्र से e-KYC वेरिफिकेशन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित 15 रुपये चार्ज का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT
सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप PM Kisan Yojana की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 PM IST