WhatsApp ला रहा है यूजर्स के लिए 'कड़ाकेदार' फीचर, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा- जानिए क्या है
WhatsApp Upcoming Feature: अब WhatsApp ने इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके iPhone पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन (23.25.10.76) इंस्टॉल होना चाहिए.
WhatsApp iPhone Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कमाल के फीचर्स लाता रहता है. इस ऐप का इस्तेमाल देश-दुनिया के करोड़ों लोग करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी दिन पर दिन काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. पिछले महीने WhatsApp ने चैट फिल्टर फीचर (Chat Filter) फीचर को पेश किया था. यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी चैट को आसानी से ढूंढने की सुविधा देता था. अब आपको अपने जरूरी मैसेज नहीं ढूंढने के लिए पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने जरूरी मैसेज ढूंढ सकेत हैं.
अभ iPhone यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
अब WhatsApp ने इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके iPhone पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन (23.25.10.76) इंस्टॉल होना चाहिए. ये Chat Filter फीचर आईफोन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है. इससे यूजर्स को अपनी चैट मैनेज करने में आसानी होगी. Chat Filter फीचर में iPhone यूजर्स को All, Unread और Groups नाम के तीन ऑप्शन मिलते हैं. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.
All: यह ऑप्शन यूजर की सभी चैट्स को एक साथ दिखाता है.
Unread: यह ऑप्शन यूजर को वो चैट्स दिखाता है जिन्हें उसने अभी तक पढ़ा नहीं है.
Groups: यह ऑप्शन यूजर को सभी ग्रुप चैट्स को एक साथ दिखाता है. इसमें सब-ग्रुप्स (Communities के अंदर के ग्रुप्स) भी शामिल हैं.
स्क्रीन शेयरिंग में ऑडियो सपोर्ट
TRENDING NOW
इसके अलावा WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग में अब ऑडियो सपोर्ट भी दे रहा है. साथ ही, ऐप के इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है, जिसमें नए आइकॉन और इमेज शामिल हैं.
बिना इमेज या चैट खोले जान सकेंगे मैसेज का कंटेंट
वॉट्सऐप से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाली वेबसाइट Wabetainfo में ये नया फीचर सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.11.12 वर्जन में यह नया अपग्रेड देखने को मिला है. वॉट्सऐप के कुछ बीटा यूजर्स को पिन मैसेज या मीडिया फाइल का प्रीव्यू दिख रहा है. इस फीचर के तहत यदि कोई अपनी चैट, इमेज, वीडियो को पिन करता है तो वह मैसेज या फिर फोटो या वीडियो का थंब प्रीव्यू यूजर्स देख सकते हैं. इससे आप बिना इमेज या वीडियो खोले पूरा मैसेज जान सकेंगे.
यूजर्स का बचेगा वक्त, ऐसे कर सकेंगे मैसेज चेक
Wabetainfo के मुताबिक यूजर्स को इस फीचर से काफी मदद मिलेगी. इसके जरिए यूजर्स पिन किए मैसेज, वीडियो या फोटो को खोले बिना उसका प्रीव्यू देख सकते हैं. इससे न सिर्फ यूजर्स का सिर्फ वक्त बचेगा बल्कि पुराने मैसेज भी चेक कर सकते हैं. दरअसल कई बार लोग फोटो चैट पिन कर देते हैं लेकिन, इसके बाद उसे भूल जाते हैं. पिन फोटो या वीडियो को देखने के लिए उसे टैप करना होता है लेकिन, प्रीव्यू मैसेज के जरिए पता चलता है कि कई महीने पहले कौन सी फोटो और वीडियो पिन की गई है.
12:42 AM IST