Yes बैंक में क्या है तेजी का कारण? आज बाजार में दूसरे कौन से शेयर बढ़ाएंगे आपकी कमाई, जानिए यहां
अमेरिका-ईरान की टेंशन बढ़ने से दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर पड़ा है. देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 और निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ.
कल गुरुवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 के ऊपरी स्तर और 40,476.55 के निचले स्तर को छुआ. (Dna)
कल गुरुवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 के ऊपरी स्तर और 40,476.55 के निचले स्तर को छुआ. (Dna)
अमेरिका-ईरान की टेंशन बढ़ने से दुनियाभर के शेयर बाजारों पर असर पड़ा है. देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 51.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,817.74 और निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 12,025.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 294.64 अंकों की गिरावट के साथ 40,574.83 पर खुला और 51.73 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,866.36 के ऊपरी स्तर और 40,476.55 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही. Bharti Airtel (3.05 फीसदी), TCS (2.26 फीसदी), Ultra tech Cement (1.80 फीसदी), Bajaj Finance (1.06 फीसदी) और ICICI बैंक (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.आज गुरुवार को बाजार का हाल क्या रहेगा. बाजार में इस उथलपुथल के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi Market Strategy) ने बेहतर स्ट्रैटेजी बताई है.
बाजार के लिए स्ट्रैटेजी
- US-ईरान में तनाव कम होने के संकेतों से रिकवरी
- अनिश्चितता कम हुई है लेकिन खत्म नहीं
- कल वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी
- 11900 निफ्टी पर सपोर्ट लेवल
- 31000 के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में और कमजोरी आएगी
- 31500 के ऊपर निफ्टी बैंक में खरीदारी आएगी
TRENDING NOW
अदानी एंटरप्राइजेज को झटका
अदानी एंटरप्राइजेज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
कोयला इंपोर्ट के ओवर-इनवॉयसिंग मामले में झटका
बॉम्बे HC के राहत देने के आदेश पर SC ने रोक लगाई
DRI फिर से अदानी के खिलाफ जांच शुरू कर सकेगी
DRI: डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस
क्या था पूरा मामला ?
साल 2011-2015 में ऊंचे भाव पर कोल इंपोर्ट के आरोप
इंडोनेशिया से ऊंचे भाव पर किया था इंपोर्ट
अदानी ग्रुप समेत 40 कंपनियों पर लगे थे आरोप
DRI (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने आरोप लगाए थे
अक्टूबर में बॉम्बे HC ने अदानी के पक्ष में फैसला दिया था
DRI ने बॉम्बे HC के फैसले के खिलाफ SC में अर्जी दी थी
कई रास्तों से इंपोर्ट होने से ओवरप्राइस्ड: DRI
DRI ने कई देशों के रेगुलेटरी लेटर्स भेजे थे
दुबई, सिंगापुर, हांगकांग को रेगुलेटरी लेटर्स भेजे थे
सीमेंट शेयरों में जान
- गुजरात में सीमेंट के दाम 15-25 रुपए/बोरी बढ़े
- देशभर में सीमेंट के दामों में 5% तक की बढ़त
- उत्तर और मध्य भारत के दामों में 10-15% की बढ़त संभव
- पूर्वी भारत में कीमतों पर दबाव से मांग में बढ़त का अनुमान
सीमेंट कीमतों का ट्रेंड (MoM)
क्षेत्र बढ़त/नरमी
उत्तर भारत +8.2%
मध्य भारत +1.3%
दक्षिण भारत +0.5%
पश्चिम भारत +1%
पूर्वी भारत -4.8%
सीमेंट शेयरों में तेजी के ट्रिगर
- कंस्ट्रक्शन सीजन की शुरुआत, मांग बढ़ने की उम्मीद
- खपत की सालाना ग्रोथ 2% बढ़ने का अनुमान
- सरकार का इंफ्रा पर 1 लाख करोड़ खर्च करने का रोडमैप
- बजट में इंफ्रा खर्च में 8-15% की बढ़त का अनुमान
- अच्छे मॉनसून से मांग में बढ़त का अनुमान
- दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजों का अनुमान
सीमेंट शेयरों में 1 हफ्ते में तेजी
काकटिया सीमेंट 36%
गुजरात सिद्धि सीमेंट 30%
सौराष्ट्र सीमेंट 21%
डेक्कन सीमेंट 17%
ओरिएंट सीमेंट 15%
उदयपुर सीमेंट 14%
हाइडेलबर्ग सीमेंट 11%
श्री सीमेंट 10%
मंगलम सीमेंट 9%
JK लक्ष्मी सीमेंट 9%
JK सीमेंट 8%
सागर सीमेंट 7%
इंडिया सीमेंट 6%
अल्ट्राटेक सीमेंट 6%
रैम्को सीमेंट 5%
यस बैंक में तेजी क्यों?
- पूंजी जुटाने पर 10 जनवरी को बोर्ड की बैठक
- शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर के जरिए जुटाएगी रकम
- एसेट क्वालिटी में सुधार, लेंडिग कारोबार में ग्रोथ के लिए पूंजी जरूरी
- बैंक की $120 करोड़ जुटाने की योजना थी
- बड़े PE निवेशको के निवेश के प्रस्ताव पर सोच-विचार जारी
यस बैंक: पूंजी निवेश के बाद स्थिति
मौजूदा रेगुलटरी नियम निवेश के बाद (अनुमान)
CRAR 16.3% 9% 18%
टियर-1 11.5% 8.8% 13.4%
CET-1 8.7% 7.3% 11.2%
08:49 AM IST