SIP Calculation: ₹5,000/महीना कितने टाइम में बना देगा Billionaire? 10, 20, 30 साल में रिटर्न मशीन बनेगा आपका पैसा
SIP Calculator: हर महीने सिर्फ 5000 रुपए का निवेश करना है. SIP की हिस्ट्री देखें तो निवेशकों को 12% का एवरेज रिटर्न मिलता रहा है. अगर आपके निवेश पर भी 12% का रिटर्न मान लें तो 1 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 26 साल लगेंगे.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
SIP Calculator: पैसे से पैसा बनाना है. करोड़पति बनना है या फिर अपने निवेश पर बढ़िया रिटर्न कमाने की चाहत है तो आपके लिए म्यूचुअल फंड सही है. निवेश बहुत आसान है. कई तरह के ऑप्शन है. शुरुआत सिर्फ 100 रुपए से भी हो सकती है. बस सिस्टमैटिक तरीके से पैसा लगाना है. पिछले कुछ वक्त में म्यूचुअल फंड में निवेश फेवरेट बनकर सामने आया है. मंथली SIP कंट्रीब्यूशन भी 11 हजार का आंकड़ा पार चुका है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि छोटा छोटा निवेश बड़ा बनने में मदद बनता है. अब समझिए आपको कितना मिलेगा? 10, 20, 30 साल आप कितने रिटर्न कमा सकते हैं और करोड़पति कब बन सकते हैं.
5,000 मंथली निवेश, 26 साल में करोड़पति
अब यहां हमने मंथली निवेश चुना है 5000 रुपए. लंबी अवधि के रिटर्न के लिए आपको हर महीने सिर्फ 5000 रुपए का निवेश करना है. SIP की हिस्ट्री देखें तो निवेशकों को 12% का एवरेज रिटर्न मिलता रहा है. अगर आपके निवेश पर भी 12% का रिटर्न मान लें तो 1 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 26 साल लगेंगे. इस दौरान आपका इन्वेस्टमेंट सिर्फ 15.6 लाख रुपए होगा. वहीं, आपको कुल पैसा 1.06 करोड़ रुपए होगा. मतलब ये निवेश बन गया रिटर्न मशीन. लेकिन, इस 26 साल के पीरियड में महंगाई भी बढ़ेगी. कैलकुलेशन में महंगाई दर को कैलकुलेट नहीं किया है.
अनुशासित तरीक से SIP के जरिए निवेश
TRENDING NOW
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. बड़े रिटर्न के चक्कर में बड़ा रिस्क में लेना पड़ता है. इसलिए एक्सपर्ट्स मानते हैं कि SIP सेफ भी है और पिछले कुछ वक्त में इस पर फोकस भी बढ़ा है. एकमुश्त निवेश के बजाय SIP के जरिए छोटा-छोटा निवेश करें. लंबी अवधि में SIP से कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. पिछले कुछ वक्त में SIP के जरिए निवेश पर 12% एवरेज रिटर्न मिला है.
10, 20, 30 साल में कितना पैसा बनेगा?
SIP Calculator से देखें तो 5,000 रुपए का मंथली निवेश 10 साल तक करने पर बहुत बड़ा फायदा नहीं होगा. एवरेज रिटर्न 12% है. ऐसे में आपके पास कुल 11.5 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. इसमें निवेश की रकम 6 लाख रुपए और वेल्थ गेन 5.5 लाख रुपए होगा. महंगाई दर को इसमें नहीं जोड़ा गया है.
20 साल के निवेश की बात करें तो 5,000 रुपए का मंथली निवेश और उस पर 12% का सालाना रिटर्न मिलता है तो 49.46 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. इसमें आपका निवेश 12 लाख रुपए होगा और वेल्थ गेन करीब 38 लाख रुपए का होगा.
30 साल में निवेश देखें तो 5,000 रुपए के मंथली निवेश पर एवरेज 12% सालाना रिटर्न मिलता है तो आपके पास 1.75 करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा. इसमें निवेश की कुल रकम 18 लाख रुपए होगी और वेल्थ गेन 1.57 करोड़ रुपए का होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:56 PM IST