Mutual Funds: अचानक आ जाए पैसों की तंगी तो SIP Pause करें या Close! कौन सा विकल्प है बेहतर?
SIP शुरू करने के बाद अचानक आपके सामने पैसों की तंगी आ जाए और आपको लगे कि आप एसआईपी को जारी नहीं रख पा रहे हैं, तो इस स्थिति में आपके सामने दो विकल्प होते हैं- SIP Pause और SIP Close. जानिए आपको कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए.
SIP Pause Vs Close: लॉन्ग टर्म में अगर मोटा पैसा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आज के समय में सबसे अच्छा जरिया सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को माना जाता है. SIP के जरिए आप मार्केट लिंक्ड स्कीम म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स के जरिए आप लंबे समय में 12 फीसदी के हिसाब से औसतन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. कई बार ये इससे ज्यादा भी होता है. वहीं कंपाउंडिंग का फायदा मिलने से आपका निवेश तेजी से वेल्थ में तब्दील होता है.
लेकिन मान लीजिए SIP शुरू करने के बाद अचानक आपके सामने पैसों की तंगी आ जाए और आपको लगे कि आप एसआईपी को जारी नहीं रख पा रहे हैं, तो इस स्थिति में आपके सामने दो विकल्प होते हैं. एक आप अपनी SIP को Pause कर सकते हैं और दूसरा विकल्प है कि आप इसे Close करवा सकते हैं. आपको कब कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए? यहां जानिए इसके बारे में-
क्या है SIP Pause?
फ्राइनेंशियल क्राइसिस के दौरान इस सुविधा को इस्तेमाल करके आप अपनी स्कीम को पूरी तरह से बंद करने की बजाय बीच में रोक सकते हैं. पहले यह सुविधा 1 से 3 महीने की थी, लेकिन अब कुछ फंड हाउस ने इसे 6 महीने तक बढ़ा दिया है. इस सुविधा को लेने के लिए आपको एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी एएमसी को 'पॉज' करने की रिक्वेस्ट डालनी होती है. रिक्वेस्ट डालते समय आपको ये देखना होगा कि आपकी कंपनी कितने दिनों की पॉज सुविधा देती है. अगर आपके अनुरोध को कंपनी अप्रूव कर देती है तो एक निश्चित समय के लिए आपसे एसआईपी की किस्त नहीं ली जाएगी. लेकिन 'पॉज' पीरियड खत्म होने के बाद एसआईपी की किस्त अपने आप आपके अकाउंट से कटने लगेगी.
कब SIP Pause चुनें और कब इसे Close करवाएं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटना, या अचानक से कोई बड़ा खर्च आपके पास आ जाता है या फिर शादी विवाह, घर खरीदने या फैमिली से जुड़े अन्य किसी इवेंट के चलते आपके ऊपर आर्थिक जिम्मेदारी बढ़ जाए और आपको लगता है कि अभी आप एसआईपी की किस्त जारी नहीं रख पाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद इसे फिर से शुरू कर सकते हैं, तो ऐसे में आप SIP Pause का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन अगर आर्थिक तंगी इस तरह की हो कि आपको इस बात का अंदाजा ही न हों अब आपकी स्थितियां कब सामान्य होंगी, तभी एसआईपी को बंद कराने का फैसला लें.
एसआईपी को बीच में Close कराने के बाद आपकी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोई उम्मीद नहीं रहती, लेकिन SIP Pause कराने से आपको कुछ दिनों के लिए किस्त देने से राहत मिल जाती है, साथ ही इससे आपके निवेश का लक्ष्य प्रभावित नहीं होता है. Pause पीरियड के बाद बाजार के सेंटीमेंट अगर बेहतर होंगे तो इसका पूरा फायदा आपको भी मिल सकता है. इसका सबसे बेहतर उदाहरण लोगों को कोविड टाइम में देखने को मिला. उस समय फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते बहुत से लोगों ने Pause की सुविधा का फायदा लिया और बाद में इसे फिर से चालू कर दिया. कोविड 19 के बाद जब बाजार में रिकवरी शुरू हुई, तो उन्हें इसका जबरदस्त फायदा मिला.
12:54 PM IST