Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: वोटिंग के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, यहां देखें 25 मई का टाइम टेबल
Delhi Metro Advisory for 25th May: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 25 मई को चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
Delhi Metro Time Table: 25 मई शनिवार को दिल्ली में वोटिंग होगी. इस दौरान दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. वोटिंग के दिन मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 25 मई को चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 25 मई, 2024 (शनिवार) को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ओर से मेट्रो की टाइमिंग में ये बदलाव सिर्फ एक ही दिन के लिए किया गया है.
On the day of the Lok Sabha elections in Delhi on 25th May, 2024 (Saturday), the Delhi Metro train services on all Lines will start from 04:00 AM so that the staff deployed for election duty can avail the facility.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 22, 2024
दिल्ली की 7 सीटों के लिए होगी वोटिंग
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में संपन्न हो रहा है. 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण के लिए मतदान 25 मई शनिवार को डाले जाएंगे. दिल्ली में इस बीच 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली के अलावा छठे चरण में बिहार, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग होनी है. इसके बाद सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी और 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे.
01:40 PM IST