मॉनसून से पहले तेज रफ्तार के साथ आ रहा है चक्रवाती तूफान, इन जगहों पर हो सकती है भारी वर्षा..IMD ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से तेज चक्रवात की स्थिति बन रही है. 25 मई तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान आ सकता है. वहीं 26 मई की शाम तक एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों से टकरा सकता है.
देश के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी से परेशान लोग मॉनसून की राह देख रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग ने इस बीच चक्रवाती तूफान के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से तेज चक्रवात की स्थिति बन रही है. इसे रेमल चक्रवात (Remal Cyclone) कहा जा रहा है. आज, 24 मई 2024 को 05:30 बजे IST पर पश्चिम मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure Area) एक एक डिप्रेशन के रूप में पिछले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया.
26 मई तक भीषण चक्रवाती तूफान की आशंका
24 मई की सुबह तक उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए ये बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक दबाव बना लेगा. ऐसे में 25 मई की सुबह तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान (Cyclone Strom) की संभावना है. इसके बाद, ये करीब-करीब उत्तर की ओर बढ़ेगा और 25 मई तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) में बदल जाएगा. वहीं 26 मई की शाम तक एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों से टकरा सकता है.
इन जगहों पर भारी वर्षा का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने 27 मई तक ओडिशा के उत्तरी इलाकों, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर के दक्षिणी हिस्सों के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है और वहां के मछुआरों को 24 से 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने के लिए कहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि समुद्र की सतह गर्म होने के कारण ये चक्रवाती तूफान भयंकर रूप भी ले सकता है.
उत्तर भारत में हीट वेव का अलर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बुरा हाल है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तापमान 45 से ऊपर पहुंच चुका है. लू के प्रकोप से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. सबसे बुरा हाल राजस्थान का है. बाड़मेर में गुरुवार 23 मई को तापमान 48 डिग्री पार कर गया.
11:16 AM IST