Money Guru: क्या हो मुनाफे की स्ट्रैटेजी? वैल्यू या ग्रोथ, एक्सपर्ट से यहां समझें क्या है सही
Investment strategy of profit: मुनाफे की स्ट्रैटेजी क्या हो, यह समझना भी बेहद जरूरी है. यह वैल्यू के एंगल से या ग्रोथ के एंगल से महत्वपूर्ण हो सकता है, ताकि आपका पोर्टफोलियो और मजबूत बन सके.
Investment strategy of profit: किसी भी निवेश में एक सही और सटीक स्ट्रैटेजी बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसकी दम पर आप सही समय पर बेहतर मुनाफा हासिल कर लेते हैं. अब मुनाफे की स्ट्रैटेजी (investment strategy) क्या हो, यह समझना भी बेहद जरूरी है. यह वैल्यू के एंगल से या ग्रोथ के एंगल से महत्वपूर्ण हो सकता है, ताकि आपका पोर्टफोलियो और मजबूत बन सके. इसी बात को लेकर क्रिडेन्स वेल्थ एडवायजर्स के सीईओ कीर्तन शाह यहां इसकी चर्चा कर रहे हैं. आइए समझते हैं.
फैक्टर इन्वेस्टिंग के फायदे
जोखिम और निवेश की रणनीति के अनुसार निवेश
रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देने में कारगर
फैक्टर इन्वेस्टिंग से डायवर्सिफिकेशन का फायदा
एक्टिवली मैनेज्ड फंड से कम एक्सपेंस रेश्यो
फैक्टर इन्वेस्टिंग में जोखिम
सारे फैक्टर हर समय काम नहीं करते
अंडरपरफॉर्मेंस की गुंजाइश
निवेशक स्ट्रैटेजी को समझकर निवेश करे
स्ट्रैटेजी सही ढ़ंग से नहीं बनी, तो नुकसान का डर
TRENDING NOW
कितने तरह के फैक्टर?
वैल्यू, ग्रोथ, क्वालिटी, मोमेन्टम, वौलेटिलिटी
वैल्यू इन्वेस्टिंग
वो कंपनियां जिनका शेयर भाव,असली क्षमता से कम
ऐसे स्टॉक जो इन्ट्रिंसिक वैल्यू से कम पर ट्रेड करते हैं
वैल्यू इन्वेस्टिंग के मुताबिक हर कंपनी की वैल्यू होती है
कंपनी की वैल्यू फंडामेंटल एनालिसिस से निकलती है
फंडामेंटल एनालिसिस को इन्ट्रिंसिक वैल्यू भी कहते हैं
फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर निवेश स्ट्रैटजी
इन्ट्रिंसिक वैल्यू, कंपनी के पिछले प्रदर्शन पर आधारित
आर्थिक स्थिरता,फ्यूचर ग्रोथ पर इन्ट्रिंसिक वैल्यू आधारित
अंडर वैल्यू स्टॉक लंबी अवधि के निवेश की स्ट्रैटजी है
वैल्यू स्टॉक में डिविडेंड और स्थिरता भी
ग्रोथ इन्वेस्टिंग
ऐसी कंपनियों के स्टॉक जिनमें ग्रोथ की संभावना
ये स्टॉक हिस्टोरिकल एवरेज से ज्यादा पर ट्रेड करते हें
बाजार के मुकाबले,ज्यादा बढ़ने की उम्मीद
किसी विश्लेषण या फंडामेंटल चेक की जरूरत नहीं
ग्रोथ स्टॉक,आर्थिक हालात पर कम निर्भर रहते हैं
ग्रोथ इन्वेस्टिंग में वोलैटिलिटी ज्यादा और रिटर्न अच्छे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वैल्यू या ग्रोथ-क्या चुनें?
पोर्टफोलियो में दोनों निवेश स्टाइल जरूरी
वैल्यू और ग्रोथ,दोनों के अपने निवेश साइकल
बढ़ती दरों में वैल्यू इन्वेस्टिंग काम करती है
घटती दरों में ग्रोथ इन्वेस्टिंग काम करती है
महंगे मार्केट वैल्युएशन में वैल्यू इन्वेस्टिंग कारगर
सस्ते बाजार में ग्रोथ इन्वेस्टिंग स्टाइल कारगर
म्यूचुअल फंड में ग्रोथ और वैल्यू
एक्सिस ग्रोथ इन्वेस्टिंग पर आधारित
ICICI वैल्यू इन्वेस्टिंग पर आधारित है
कई स्मार्ट बीटा फंड वैल्यू,ग्रोथ स्टाइल पर आधारित
उदाहरण-Nifty50 Value 20 Index
Nifty 200 Momentum 30 Index
मोमन्टम फैक्टर पैसिल स्ट्रैटेजी पर आधारित है
वैल्यू स्ट्रैटेजी एक्टिव इन्वेस्टिंग पर बेस्ड है.
02:01 PM IST