GST Collection Data: सितंबर में हुआ 10 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए रिकॉर्ड 1.63 लाख करोड़ रुपये
GST Collection in September 2023: सितंबर में सरकारी खजाने में जीएसटी कलेक्शन से 1,62,712 करोड़ रुपये आए हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
GST Collection in September 2023: सितंबर 2023 के लिए सरकार ने अपने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी कर दिया है. सितंबर के महीने में सरकार के खजाने में कुल 1,62,712 करोड़ रुपये आए हैं. सितंबर में सरकार का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने हुए GST Collection से 10 फीसदी अधिक है. महीने के दौरान हुए घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 14% अधिक है. यह चौथी बार है कि वित्त वर्ष 2023-24 में सकल जीएसटी संग्रह ₹1.60 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.
कितना हुआ जीएसटी कलेक्शन
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि सितंबर, 2023 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) ₹1,62,712 करोड़ है, जिसमें से CGST ₹29,818 करोड़ है, SGST ₹37,657 करोड़ है, IGST ₹83,623 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र किए गए ₹41,145 करोड़ सहित) और उपकर ₹11,613 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र ₹881 करोड़ सहित).
👉 ₹1,62,712 crore gross #GST revenue collected during September 2023; records 10% Year-on-Year growth
— CBIC (@cbic_india) October 1, 2023
👉 GST collection crosses ₹1.60 lakh crore mark for the fourth time in FY 2023-24
Read more 👉 https://t.co/qtDVo9oOHF pic.twitter.com/7Jb23IfRFd
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सरकार ने IGST से CGST को ₹33,736 करोड़ और SGST को ₹27,578 करोड़ का निपटान किया है. नियमित निपटान के बाद सितंबर, 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व CGST के लिए ₹63,555 करोड़ और SGST के लिए ₹65,235 करोड़ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST