यह कंपनी अगले छह महीने में 800 लोगों को देगी नौकरियां, कारोबार को बढ़ाने का है इरादा
कंपनी सालाना आधार पर राजस्व और कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’’ कंपनी पिछले 12 साल से भारत में परिचालन कर रही है.
कंपनी का इरादा अपने स्थानीय परिचालन का विस्तार करना है. (रॉयटर्स)
कंपनी का इरादा अपने स्थानीय परिचालन का विस्तार करना है. (रॉयटर्स)
निजी क्षेत्र की अग्रणी बिजनेस प्रोसेस प्रबंधन कंपनी विजनेट सिस्टम्स जल्द नौकरियां निकालने वाली है. कंपनी की योजना अगले छह महीने में भारत में 800 लोगों की भर्ती करने की है. कंपनी का इरादा अपने स्थानीय परिचालन का विस्तार करने और साल दर साल आधार पर कारोबार में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का है.
विजनेट सिस्टम प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक आलोक बंसल ने कहा, ‘‘भारत में विजनेट लगातार वृद्धि की ओर है. हम अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं. अगले छह महीने में हम 800 नए लोगों की भर्ती करेंगे. इससे भारत में हमारे कर्मचारियों की संख्या 2,500 पर पहुंच जएगी.
कंपनी सालाना आधार पर राजस्व और कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’’ कंपनी पिछले 12 साल से भारत में परिचालन कर रही है. भारत में कंपनी के केंद्र कर्नाटक के बेंगलुरु और तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हैं.
TRENDING NOW
03:39 PM IST