Indian Railways Recruitment 2020: यहां निकली सरकारी नौकरी की वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Indian Railways Recruitment 2020: यह सारे पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरे जाएंगे. अगर आप भी इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 6 फरवरी 2020 से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
अधिक जानकारी के लिए आप पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
भारतीय रेल (Indian Railways) में सरकारी नौकरी (government job) पाने का अभी अच्छा मौका है. पश्चिम रेलवे ने Level 2 (Gr. C) और Level 1(Erstwhile Gr. D) पदों पर सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. यह सारे पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरे जाएंगे. अगर आप भी इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 6 फरवरी 2020 से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें सलेक्ट किए जाने वालें कैंडिडेट के लिए जॉब लोकेशन मुंबई होगा.
पद का नाम और सीट
Level 2 (Gr. C) और Level 1(Erstwhile Gr. D)
खाली सीटों की संख्या - Level 2 (Gr. C) - 2, Level 1(Erstwhile Gr. D) - 12
कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आप 6 फरवरी 2020 से पहले तक जरूर अप्लाई कर दें. अधिक जानकारी के लिए आप पश्चिम रेलवे की वेबसाइट https://wr.indianrailways.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
योग्यता
Level 2 (Gr. C) पद के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए या कोई ग्रेजुएट हो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Level 1(Erstwhile Gr. D) पद के लिए 10वीं पास ITI पास जरूर होना चाहिए या एनसीवीटी के द्वारा नेशनल अप्रैंटिस सर्टिफिकेट (एनएसी) हो
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पे स्केल इतना होगा
Level 2 (Gr. C) पद के लिए - ₹ 19,900-63,200/-
Level 1(Erstwhile Gr. D) पद के लिए ₹ 18,000 - 56,900/-
उम्र सीमा
Level 2 (Gr. C) पद के लिए - 18 साल से 30 साल तक
Level 1(Erstwhile Gr. D) पद के लिए 18 साल से 33 साल तक.
01:33 PM IST