Offbeat Jobs का जमाना है! ये हैं 5 ड्रीम जॉब्स, जहां मिलेगी Money विद Fun
Written By: श्रीराम शर्मा
Thu, Jan 09, 2020 09:44 AM IST
फर्ज कीजिए कि आप गिटार बहुत अच्छा बजाते हैं, लेकिन तैयारी इंजीनियर बनने की कर रहे हैं. आप फुटबॉल बहुत अच्छा खेलते हैं, लेकिन घरवालों के कहने पर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं, तो क्या सच में आप अच्छे डॉक्टर या इंजीनियर बन पाएंगे?
किसी महानगर में सुबह लाखों लोग घरों से नौकरी के लिए निकलते हैं, लेकिन उनमें से काफी लोग मन पर एक बोझ लिए दफ्तर जाते हैं. क्योंकि इन लोगों ने अपना करियर दूसरों की इच्छा के मुताबिक चुना, न कि अपनी पसंद के अनुसार.
1/7
काम वह करें, जिससे आपको प्यार हो
ऐसे में क्यों ने उसी काम में करियर बनाएं, जिसमें आपका दिल लगता हो. कहा जाता है कि काम वह करें, जिससे आपको प्यार हो, इससे आपको पूरी जिंदगी काम नहीं करना पड़ेगा. अब वो जमाना भी लद रहा है, जहां डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या मैनेजर बन कर ही पैसा और शोहरत कमाई जा सकती है. आज ज़माना ऑफ बीट जॉब का है यानी कुछ हटकर करने का. काम ऐसा करें जिसमें मजा भी आए और पैसा भी खूब मिले.
2/7
नए साल की शुरूआत करें, नई सोच के साथ
TRENDING NOW
3/7
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
भारत में कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सालाना कमाई 42 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की है. AI को लेकर तेजी से क्रेज बढ़ा है. इसके लिए तमाम कोर्सेस भी शुरू हो चुके हैं. AI इंडस्ट्री सालाना 80 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. साल 2019 में करीब 72,000 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोफेशनल्स थे, जोकि 2018 में महज 40,000 ही थे.
4/7
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
हाईटेक होती दुनिया में साइबर सिक्योरिटी एक बड़ी जरूरत और बड़ी इंडस्ट्री बन गई है. पर्सनल डिवाइस, बैंकिंग, मशीनें, ऑटोमोबाइल यहां तक कि पर्नसल लाइफ समेत काफी कुछ इंटरनेट से जुड़ गया है. इससे साइबर क्राइम के मौके ज्यादा बन गए हैं. साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ रही है. जॉब पोर्टल लिंक्डन में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के एप्लीकेशन सिक्योरिटी इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर और सिक्योरिटी आर्किटेक्ट जैसी जॉब्स के लिए 2,000 से ज्यादा ऑफर हैं.
5/7
हेल्थ न्यूट्रिशनिस्ट
6/7
ग्राफिक डिजाइनर
7/7