LIC Housing Finance में असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा के लिए Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड
LIC HFL Assistant Manager (Legal) recruitment 2019: इस पद के लिए सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 32815 रुपये प्रति महीने की शुरुआती बेसिक पे मिलेगी. इसके लिए 32815-1685(14)-56405-1755(3)-61670 रुपये का पे स्केल है.
इस पद के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2020 को होनी है. (जी बिजनेस)
इस पद के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2020 को होनी है. (जी बिजनेस)
अगर आपने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) में असिस्टेंट मैनेजर (लीगल) (Assistant Manager, Legal) पद के लिए निकली वैकेंसी में अप्लाई किया है तो आपके लिए जरूरी खबर है. इसके लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.lichousing.com पर विजिट कर एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस पद के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 27 जनवरी 2020 को होनी है.
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की वेबसाइट www.lichousing.com पर लॉग ऑन करें.
- यह आप होम पेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको RECRUITMENT OF ASSISTANT MANAGERS - LEGAL - 2019 दिखेगा. उसके नीचे पहले नंबर पर दिए लिंक को क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज होगा जिसमें आपसे Registration No / Roll No और Password / DOB(DD-MM-YY) डालने के लिए कहा जाएगा
- अपनी डिटेल डालने के बाद आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
सैलरी और सुविधाएं
इस पद के लिए सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 32815 रुपये प्रति महीने की शुरुआती बेसिक पे मिलेगी. इसके लिए 32815-1685(14)-56405-1755(3)-61670 रुपये का पे स्केल है. इसके अलावा भत्ता और सुविधाएं भी मिलेंगी. अगर कुल मिलाकर हर माह सैलरी को देखें तो करीब 56000 रुपये के आस-पास सैलरी मिलेगी. हालांकि यह कैंडिडेट की पोस्टिंग की जगह या लोकेशन पर भी निर्भर करेगा. इसके अलावा लंच अलॉयंस, प्रोविडेंड फंड, मेडिक्लेम, ग्रेच्युटी, एलटीसी, ग्रुप इंश्य़ोरेंस स्कीम, हाउसिंग लोन, परफॉर्मेंस से जुड़े इंसेंटिव और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ये है योग्यता
इस पद के लिए कैंडिडेट लॉ ग्रेजुएट हो यानी कानून में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. ध्यान रहे, कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ आपके पास लॉ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट की उम्र भी 23 साल से कम नहीं हो और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
03:29 PM IST