YouTube ने WION को किया अनब्लॉक, 12 घंटे तक चले कैंपेन और दर्शकों के दबाव का दिखा असर
ट्विटर यूजर्स ने लगातार करीब 12 घंटे तक कैंपेन चलाया. इसमें करीब 25,000 यूजर्स शामिल हुए. यूट्यूब के इस फैसले के खिलाफ WION के समर्थन में करीब 25,000 ट्वीट किए गए.
YouTube को WION के 10 मार्च के एक वीडियो पर आपत्ति थी.
YouTube को WION के 10 मार्च के एक वीडियो पर आपत्ति थी.
इंटरनेशनल न्यूज चैनल WION को यूट्यूब (YouTube) ने अनब्लॉक कर दिया है. दर्शकों के दबाव का ही असर रहा जिसके चलते यूट्यूब ने चैनल को अनब्लॉक किया. सोशल मीडिया पर 12 घंटे तक इसको लेकर ट्विटर (Twitter) पर WION के फॉलोअर्स ने लगातार ट्वीट किया. इसका असर दिखा और यूट्यूब को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. ट्विटर यूजर्स ने लगातार करीब 12 घंटे तक कैंपेन चलाया. इसमें करीब 25,000 यूजर्स शामिल हुए. यूट्यूब के इस फैसले के खिलाफ WION के समर्थन में करीब 25,000 ट्वीट किए गए. WION ने बिना किसी पक्षपात के रूस-यूक्रेन युद्ध की लगातार कवरिंग की थी. Youtube ने बिना किसी वाजिब वजह के ही इस ग्लोबल चैनल को ब्लॉक कर दिया था.
कब हुआ था ब्लॉक?
WION रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) की ग्राउडंर रिपोर्टिंग करता रहा है. दुनिया में निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग के लिए दर्शक WION को देखते रहे हैं. 22 मार्च को Youtube ने वियॉन को ब्लॉक कर दिया था. यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो इस वजह से नहीं अपलोड नहीं हो पा रहे थे.
इस वजह से किया था ब्लॉक?
YouTube को WION के 10 मार्च के एक वीडियो पर आपत्ति थी. इस वीडियो में 2 लाइव भाषण दिखाए गए थे. पहला भाषण यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा का था. दूसरा वीडियो रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का था. 22 मार्च को, WION को YouTube ने नोटिस दिया था कि संस्था चैनल को कोई भी वीडियो पोस्ट करने से रोक रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूट्यूब ने कहा था कि WION ने कम्युनिटी गाइडलाइंस के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. WION ने YouTube से फिर से विचार करने को कहा था लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद WION ने YouTube को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था. एक बार फिर से यूट्यूब ने वियॉन को अनब्लॉक कर दिया है.
After 12 hours of campaign and 25K posts in support, tech giant YouTube unblocks WION
02:46 PM IST