Google ने 3 महीने में YouTube से हटाए 20 लाख वीडियो, ₹12 हजार करोड़ का स्कैम भी रोका
Google removes 2 Million Videos: टेक फर्म गूगल ने आज अपने इवेंट गूगल फॉर इंडिया 2023 में बताया कि उसने दूसरी तिमाही में करीब 20 लाख वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Google removes 2 Million Videos: एक सुरक्षित ऑनलाइन का माहौल देने के अपने प्रयास को बनाए रखने के लिए टेक फर्म Google ने 2023 की दूसरी तिमाही में करीब 20 लाख वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाने का एलान किया है. प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते इन वीडियो पर कार्रवाई की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में Google for India 2023 प्रोग्राम में गूगल ने आज इसकी जानकारी दी. Google ने कहा कि कंटेंट गाइडलाइंस को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है.
Google ने गूगल पे की सिक्योरिटी फीचर को भी यहा हाइलाइट करते हुए बताया कि यूजर अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी पा सकते हैं, जो कि उन्हें किसी भी तरह की धोखाधड़ी को लेकर तुरंत अलर्ट करता है.
With AI and machine learning, we’re committed as ever to ensure that harmful content is removed efficiently and effectively, keeping users safe in India 💯
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
More from Mira Chatt, Head of Government Affairs & Public Policy, India, YouTube at #GoogleForIndia… https://t.co/0sZ5F8SZft
12,000 करोड़ रुपये के स्कैम को रोका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Google ने बताया कि पिछले साल Google Pay ने करीब 12,000 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल स्कैम होने से रोका है. इसके अलावा गूगल ने 3,500 से अधिक लोन देने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो कंपनी की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे.
लैंडिंग एप्स पर कसा शिकंजा
टेक दिग्गज का कहना है कि इन प्रवर्तन कार्रवाइयों का उद्देश्य एक अधिक मजबूत प्रणाली बनाना है जो उपयोगकर्ता की सुरक्षा और विश्वास को सुनिश्चित करते हुए शिकारी ऐप्स को प्ले स्टोर पर लिस्ट होना कठिन बना दे.
गूगल एशिया पैसिफिक के ट्रस्ट और सेफ्टी के उपाध्यक्ष सैकत मित्रा ने सही टूल और विशेषज्ञता के साथ उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने खतरे का शीघ्र पता लगाने और रोकथाम में मानव बुद्धि द्वारा पूरक एआई और मशीन लर्निंग-सक्षम सुरक्षा में Google के निवेश के मूल्य पर जोर दिया.
मित्रा ने कहा, "हम यूजर्स को सही टूल और सही विशेषज्ञता के साथ सशक्त बनाते हैं. AI ml सक्षम सुरक्षा में हमारा दीर्घकालिक निवेश, मानव बुद्धि के साथ मिलकर अगले उपयोगकर्ता से पहले ही खतरों का पता लगाने और उन्हें रोकने में मदद कर रहा है."
गूगल पे और गूगल प्ले पर किया काम
मित्रा ने कहा, "आज, मैं दो बहुत महत्वपूर्ण उत्पादों, Google Pay और Google Play पर हमने जो प्रगति की है, उस पर प्रकाश डालना चाहता हूं. Google Pay पर हमने संदिग्ध लेनदेन के बारे में लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में तुरंत सचेत किया."
Google ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण योगदान की घोषणा की है. टेक दिग्गज साइबर पीस फाउंडेशन को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान आवंटित कर रहा है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सक्रिय रूप से डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने और साइबर खतरों का मुकाबला करने में लगा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST