Aadhaar बनवाना हुआ और आसान, इस शहर में खुला आधार सेवा केंद्र, जानिए एड्रेस
Aadhaar: देश में यूआईडीएआई के दो आधार सेवा केंद्र में एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर लोगों को सेवाएं दे रहा है. इसी तरह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित लब्बीपेट में आधार सेवा केंद्र सेवाएं दे रहा है.
देश में अब तक कुल 1,241,584,442 आधार नंबर जेनरेट हो चुके हैं.(जी बिजनेस)
देश में अब तक कुल 1,241,584,442 आधार नंबर जेनरेट हो चुके हैं.(जी बिजनेस)
देश में आधार सेवाओं को अधिक सुनिश्चित किया जा रहा है. लोगों को इससे जुड़ी सेवाओं को लेकर परेशानी न हो इसके लिए आधार सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. आधार का प्रबंधन करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने उत्तर प्रदेश में आगरा में एक नया आधार सेवा केंद्र खोला गया है. अब यहां के लोगों को आधार बनवाने या आधार से जुड़ी सेवाएं पाने में आसानी होगी.
दो केंद्र यहां कर रहे काम
देश में यूआईडीएआई के दो आधार सेवा केंद्र में एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर लोगों को सेवाएं दे रहा है. इसी तरह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित लब्बीपेट में आधार सेवा केंद्र सेवाएं दे रहा है. यूआईडीएआई के मुताबिक, हम जल्द देशभर में 114 आधार सेवा केंद्र के लक्ष्य के करीब पहुंचने वाले हैं. आगरा में खुले इस केंद्र पर जाकर लोग सेवाएं ले सकते हैं. यहां उन्हें 50 रुपये इनरोलमेंट फीस के रूप में देने होंगे.
आगरा में केंद्र का पता
आगरा के लोगों को आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए इस पते पर जाना होगा.
शॉप नंबर - 203-204, सेकेंड फ्लोर
कॉर्पोरेट पार्क (कॉसमॉस मॉल के पीछे
संजय प्लेस आगरा-282002
Announcing third #AadhaarSevaKendra now functional in Agra, Uttar Pradesh. Other two Aadhaar Seva Kendra serving residents at Akshardham Metro Station, New Delhi and Labbipet, Vijayawada, Andhra Pradesh. Reaching our goal of 114 ASK across the country soon. pic.twitter.com/fsjxIeuAk3
— Aadhaar (@UIDAI) August 5, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में अब तक कुल 1,241,584,442 आधार नंबर जेनरेट हो चुके हैं, जबकि 295,299,351 संख्या में आधार अपडेट हुए हैं. इसी तरह, 7,394,814,069 की संख्या में आधार ईकेवाईसी हुए हैं.
12:01 PM IST