अंगूठे का छाप बना सकता है धोखे का शिकार, Aadhaar Biometrics जरूर कर लें Lock, ये है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
Aadhaar Biometric Lock: डेटा प्राइवेसी और साइबर फ्रॉड की चिंता को देखते हुए अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को सिक्योर कैसे करना है, ये आपको मालूम होना चाहिए.
Aadhaar Card Biometric: आधार कार्ड आपका बहुत ही अहम डॉक्यूमेंट है, जोकि आईडी प्रूफ तो है ही, आपके बायोमीट्रिक डीटेल्स से लिंक होने की वजह से ये आपका बहुत ही सुरक्षित रखे जाने वाला दस्तावेज है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) देश के हर नागरिक को आधार नंबर जारी करता है, जिसमें बायोमीट्रिक डीटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल इमेजेस जैसी सेंसिटिव जानकारी होती हैं. डेटा प्राइवेसी और साइबर फ्रॉड की चिंता को देखते हुए अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को सिक्योर कैसे करना है, ये आपको मालूम होना चाहिए.
UIDAI Biometric Details Lock-Unlock Feature
UIDAI हर आधार कार्डहोल्डर को एक फीचर देता है, जिसके जरिए वो अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. इससे आपकी डीटेल गुप्त बनी रहती हैं. एक बार डीटेल लॉक हो जाएं तो फिर कार्डहोल्डर इन्हें नहीं यूज कर सकता है. लॉक बायोमीट्रिक के केस में अगर कोई किसी तरह की ऑथेंटिकेशन सर्विस एक्सेस करने की कोशिश करता है तो इसपर Error Code दिखता है और आपका डेटा सेफ रहता है.
कैसे लॉक कर सकते हैं बायोमीट्रिक डीटेल
स्टेप 1- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्टेप 2- Aadhaar Services को सेलेक्ट करके Secure Your Biometrics को चुनें.
स्टेप 3- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें और फिर अपने 12 डिजिट का यूनीक आधार नंबर डालें. इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफाई करना होगा. अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा, इसे डालें और लॉग इन करें.
स्टेप 5- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करके कन्फर्म कर दें. आपके बायोमीट्रिक डीटेल्स लॉक हो जाएंगी.
यहां आपको बता दें कि अगली बार जब आपको आधार की बायोमीट्रिक डीटेल्स यूज करनी होंगी तो आपको इसे अलग से अनलॉक करना होगा.
05:18 PM IST