Update Your Aadhaar: UIDAI दे रहा है सुनहरा मौका, फ्री में मिल रही है ये सुविधा; फटाफट चेक कर लें नया अपडेट
Update Your Aadhaar: UIDAI ने एक लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अभी वो आधार कार्डहोल्डर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराने के लिए फ्री में मौका दे रहा है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आज ही आधार में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं.
Update Your Aadhaar: आधार कार्ड हमारा सबसे बड़ा पहचान पत्र है, लेकिन कई कारणों से इसमें कुछ न कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है. खासकर, नाम और एड्रेस वगैरह में अपडेशन की जरूरत पड़ सकती है. वैसे भी UIDAI (Unique Identification Authority of India) कहता है कि अगर आपको अपना आधार बनवाए हुए 10 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है तो आपको इसे अपडेट करा लेना चाहिए.
UIDAI दे रहा खास मौका
आधार को अपडेट रखने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होते हैं. UIDAI ने एक लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि अभी वो आधार कार्डहोल्डर्स को अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराने के लिए फ्री में मौका दे रहा है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आज ही आधार में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं. आपको ये सर्विस 14 सितंबर, 2023 तक myaadhaar.uidai.gov.in पर निःशुल्क मिल रही है.
ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आज ही करें आधार में अपने दस्तावेज़ अपलोड|
— Aadhaar (@UIDAI) August 2, 2023
यह सेवा सितम्बर 14, 2023 तक https://t.co/Z9YUKLJabw पर निःशुल्क उपलब्ध है। pic.twitter.com/3YnjUbRkyS
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके दस्तावेजों को इनवैलिड करार दिया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1. ध्यान रखें कि आपके सारे डॉक्यूमेंट्स वैलिड होने चाहिए. आप इन वैलिड डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English.pdf इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं.
2. जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है, वो रेजिडेंट के नाम पर होना चाहिए.
3. अगर इमेज अपलोड कर रहे हैं तो ये साफ और कलर्ड इमेज होनी चाहिए और ओरिजिनल कॉपी की स्कैन होनी चाहिए.
4. ऊपर की शर्तों को पूरा करते हैं तभी अपडेट रिक्वेस्ट क्रिएट करें.
कहां सबमिट कर सकते हैं डॉक्यूमेंट्स?
आपको अगर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं तो आप myAadhaae Portal https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. ऑफलाइन भी ये काम किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 AM IST