अर्थशास्त्री सुमन बेरी ने संभाला NITI Aayog के उपाध्यक्ष का पद, यहां जानें सभी डीटेल्स
NITI Aayog Welcomes Suman Bery : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के पद छोड़ने के बाद सुमन बेरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नीति आयोग ने किया सुमन बेरी का स्वागत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
नीति आयोग ने किया सुमन बेरी का स्वागत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
NITI Aayog Welcomes Suman Bery : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमन बेरी (Suman Bery) को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुमन बेरी (Suman Bery) ने रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभालने का काम किया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के पद छोड़ने के बाद सुमन बेरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं. सरकार के शोध संस्थान नीति आयोग में आने से पहले वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नीति आयोग ने किया सुमन बेरी का स्वागत
बयान में कहा गया कि नीति आयोग एक मई, 2022 से सुमन बेरी का उपाध्यक्ष के रूप में स्वागत करता है. बेरी ने नीति आयोग में राजीव कुमार का स्थान लिया है। वह एक अनुभवी नीति अर्थशास्त्री और शोध प्रशासक हैं. राजीव कुमार ने अगस्त, 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला था। उन्होंने अरविंद पनगढ़िया का स्थान लिया था.
बेरी ने राजीव कुमार को लेकर कही यह बात
यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद बेरी ने बयान में कहा कि राजीव कुमार ने मेरे लिए एक ऐसा संगठन छोड़ा है जिसमें काफी युवा शामिल हैं. उनका सरकार के अंदर और बाहर के हितधारकों से मजबूत संबंध है. बेरी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में मुझ पर जो भरोसा जताया गया है उसको लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
03:28 PM IST