Movie ticket बुक करने पर यहां मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक, ऑफर 16 जनवरी तक
Movie ticket : यह ऑफर सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा. इस ऑफर को थर्सडे मूवी मानिया (Thursday Movie Mania) नाम दिया गया है.
बुकिंग में प्रोमोकोड का इस्तेमाल आपको Proceed to Pay पर क्लिक करने से पहले करना है. (पीटीआई)
बुकिंग में प्रोमोकोड का इस्तेमाल आपको Proceed to Pay पर क्लिक करने से पहले करना है. (पीटीआई)
अगर आप नए साल में छुट्टियों के साथ मूवी (Movie) देखने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद स्पेशल ऑफर है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) के क्रेडिट कार्ड (credit card) से पेटीएम (paytm) पर मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको 100 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है. हां, यह कैशबैक आपको सेकेंड मूवी टिकट पर मिलेगा. पीएनबी और पेटीएम का यह ऑफर 16 जनवरी 2019 तक है. बता दें कि यह ऑफर सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा. इस ऑफर को थर्सडे मूवी मानिया (Thursday Movie Mania) नाम दिया गया है.
ऐसे लें ऑफर का फायदा
इस स्पेशल ऑफर के तहत 100 प्रतिशत कैशबैक पाने के तौर पर आपको अधिकतम 300 रुपये कैशबैक मिलेगा. यानी आप दो मूवी टिकट एक टिकट के दाम पर ले सकते हैं. इस ऑफर के तहत पेटीएम पर टिकट बुकिंग के समय क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय प्रोमोकोड PNBMOVIES का इस्तेमाल करना होगा. यह प्रोमोकोड कम से कम दो मूवी टिकट बुक कराने पर ही काम करेगा. थर्सडे मूवी मानिया ऑफर में आप हर गुरुवार को टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
Now enjoy #Cinema on the big screen with 100% cashback from Paytm. Book your tickets with PNB Credit/Debit Card and get a cashback of 100% on the 2nd movie ticket. Maximum amount of cashback is Rs.300. Offer valid till 16th Jan 2020. #CardOffer #MovieTickets #PNB pic.twitter.com/UAmxUvPneG
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 30, 2019
इन बातों का रखें खास ध्यान
इस ऑफर में यूजर हर महीने प्रति कार्ड एक बार ऑफर का फायदा ले सकेंगे. बुकिंग 16 जनवरी 2020 को रात 23:59 बजे तक कर सकते हैं. टिकट की बुकिंग Paytm.com और Paytm App पर कर सकते हैं. बुकिंग में प्रोमोकोड का इस्तेमाल आपको Proceed to Pay पर क्लिक करने से पहले करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम के पास इस ऑफर को कभी भी खत्म करने या किसी तरह के बदलाव का पूरा अधिकार है. इसके अलावा पेटीएम पर आप गुड न्यूज मूवी टिकट पर भी 200 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं, इसके लिए आपको एक प्रोमोकोड MOVIEBUFF का इस्तेमाल करना होगा. इसमें आपको फ्लैट 5 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा.
03:20 PM IST