भारी करेक्शन के बाद इस शेयर में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने दिया ₹750 का टारगेट
Paytm Share Price: ब्रोकरेज कंपनी CLSA का मानना है कि देश में डिजिटल पेमेंट में ग्रोथ का इस कंपनी और इसके स्टॉक को फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि FY25 में 30 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी गई है.
Paytm Share Price: पेटीएम पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद भारी करेक्शन देखने को मिला था. इस दौरान पेटीएम (Paytm) के शेयर में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ था, उन्हें भारी नुकसान देखने को मिला. हालांकि कुछ समय बाद पेटीएम के शेयर ने बाउंस बैक किया और कंपनी के स्टॉक में लगातार अपर सर्किट देखने को मिला. 22 मार्च को पेटीएम का शेयर प्राइस 404 के भाव पर ट्रेड कर रहा है और ब्रोकरेज को भरोसा है कि ये शेयर 750 रुपए का भाव छू सकता है. हालांकि एक ब्रोकरेज का मानना है कि ये शेयर अभी और नीचे गिरेगा औ 275 रुपए का लेवल छुएगा. अब पेटीएम के शेयर पर Bulls और Bears का क्या कहना है, इस खबर में इसकी जानकारी ले सकते हैं.
Paytm पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज कंपनी CLSA का मानना है कि देश में डिजिटल पेमेंट में ग्रोथ का इस कंपनी और इसके स्टॉक को फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि FY25 में 30 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी गई है.
Paytm को खरीदने की वजह
इसके अलावा ये कंपनी क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और यूपीआई मार्केट में लीडर है. कंपनी के पास यूपीआई में 45 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर और ये बड़ी वजह है कि ब्रोकरेज इस कंपनी के स्टॉक पर बुलिश है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बाकी के कारोबार में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. कंपनी लगातार अपने कारोबार को स्थिर रखने के लिए बैंक और NBFC के साथ करार कर रही है. इसके अलावा कंपनी के वैल्यूएशन सस्ते हैं और भारत के इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले 70% डिस्काउंट पर है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने खरीदारी की राय दी है. कंपनी ने टारगेट प्राइस 750 रुपए का दिया है.
Paytm पर क्यों बियरिश है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की राय दी है और टारगेट प्राइस 275 रुपए का दिया है. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि अभी भी कंपनी पर रेगुलेटरी चिंताएं हैं और पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने के बाद कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर काफी चिंता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अब केवल एक सर्विस देने वाली कंपनी बन गई है. सर्विस स्पेस में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है और फरवरी में पेटीएम ऐप से होने वाले ट्रांजैक्शन के वॉल्यूम और वैल्यू में महीने दर महीने 8% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा इस शेयर में बड़े निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. वॉरेन बुफे और दूसरे बड़े शेयरहोल्डर स्टॉक में बिकवाली कर रहे हैं. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर 275 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म की राय दी है.
07:00 AM IST