Jan Aushadhi Diwas: स्वास्थ्य मंत्री ने बेंगलुरु में लॉन्च किया नमो फ्री डायलिसिस सेंटर, मिलेगी ये सुविधा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया 5वें जन औषधि दिवस (5th Jan Aushadhi Diwas) पर चार ‘नमो मोबाइल हेल्थकेयर’ (NaMo mobile healthcare) यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई.
NaMo Free Dialysis Centre: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बेंगलुरु में नमो फ्री डायलिसिस केंद्र (NaMo Free Dialysis Centre) और जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) का उद्घाटन किया. इसके अलावा, मांडविया ने ‘नमो डे केयर सेंटर’ (NaMo Day Care Center) का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही 5वें जन औषधि दिवस (5th Jan Aushadhi Diwas) पर चार ‘नमो मोबाइल हेल्थकेयर’ (NaMo mobile healthcare) यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई.
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा, मांडविया ने आज ‘5वें जन औषधि दिवस’ (5th Jan Aushadhi Diwas) के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में बेंगलुरु दक्षिण में ‘नमो फ्री डायलिसिस केंद्र’ और ‘100वें जन औषधि केंद्र’ का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- 500, 1000 के पुराने नोट बदल सकते हैं विदेशी नागरिक, RBI ने बढ़ाई डेडलाइन, जानिए क्या है मामला
मंडाविया ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता सभी नागरिकों को किफायती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए देशभर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.
देशभर में 9000 जन औषधि केंद्र खोले गए
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
केंद्र सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के लिए देशभर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले हैं. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जन औषधि दिवस-2023 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: गोल्ड हॉलमार्किंग पर आया बड़ा अपडेट, शुरू होगी ये व्यवस्था, क्वालिटी की मिलेगी गारंटी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, ताकि सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
यादव ने कहा कि इन केंद्रों पर कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं, जिससे जनता को महंगी दवाओं के बोझ से राहत मिल रही है. इसके साथ ही सरकार द्वारा इन जन औषधि केन्द्रों पर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सस्ते दामों पर सेनेटरी पैड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. मोदी सरकार साल के अंत तक देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने के लक्ष्य पर काम कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 PM IST