ISRO 11 दिसंबर को करेगा फिर बड़ा धमाका, जासूसी समेत 10 सेटेलाइट होंगी लॉन्च
ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुताबिक, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपराह्न 3:25 बजे आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा.
इसरो की तरफ से लॉन्च किए इन सेटेलाइट की उम्र पांच साल की होगी. (रॉयटर्स)
इसरो की तरफ से लॉन्च किए इन सेटेलाइट की उम्र पांच साल की होगी. (रॉयटर्स)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर से बड़ा धमाका करने वाला है. दुनिया के जाने-माने अंतरिक्ष संगठनों में से एक इसरो आगामी 11 दिसंबर को जासूसी सहित 10 सेटेलाइट लॉन्च करेगा. भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) रॉकेट 11 दिसंबर को देश के सबसे लेटेस्ट जासूसी सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बीआर1 (RISAT-2BR1) और नौ विदेशी सेटेलाइट्स को लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
#ISRO
— ISRO (@isro) December 9, 2019
Top view of #PSLVC48, prominently featuring the bulbous payload fairing that houses #RISAT2BR1 & 9 customer satellites.
Launch at 1525 hrs IST on December 11, 2019 pic.twitter.com/KJNe6P8hO0
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुताबिक, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपराह्न 3:25 बजे आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा. आआईएसएटी-2बीआर1, एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी सेटेलाइट है, जिसका भार 628 किलो है. रॉकेट, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा और आरआईएसएटी-2बीआर1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित करेगा. सेटेलाइट की उम्र पांच साल की होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
भारतीय उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रह भी जाएंगे, जिसमें अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह, टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) और जापान (क्यूपीएस-एसएआर-एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) शामिल हैं. इन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उपग्रहों को एक वाणिज्यिक व्यवस्था के साथ न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के तहत लॉन्च किया जा रहा है.
09:13 PM IST