Gujarat Election Exit Polls Results 2022: एग्जिट पोल में 'मोदी मैजिक' बरकरार, AAP की निकली हवा! कांग्रेस को मिली इतनी सीट
Gujarat Election Exit Polls Results 2022: एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा एक बार फिर से गुजरात में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं आप को सिर्फ 1-5 सीट मिलने का अनुमान है.
Gujarat Election Exit Polls Results 2022: गुजरात चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतिहास बनाने जा रही है. एग्जिट पोल (Gujarat Election Exit Polls Results 2022) के मुताबिक, राज्य में मोदी मैजिक की हवा में गुजरात में फिर से भाजपा सरकार की वापसी हो रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को 110-125 सीट मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को Gujarat Election 2022 में 45-60 सीट और आम आदमी पार्टी (AAP) को 1-5 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य पार्टियों को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Gujarat Assembly Elections 2022: दूसरे चरण में हुआ इतना मतदान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में थे और 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे. दूसरे फेज के चुनाव में करीब 59.11 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.
Gujarat Assembly Elections 2022: कहां पड़े कितने वोट
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ. गांधीनगर में 59.14 प्रतिशत, आनंद में 59.04 प्रतिशत, अरवल्ली में 60.18 प्रतिशत, बनासकांठा में 65.65 प्रतिशत, छोटाउदेपुर में 62.04 प्रतिशत, दाहोद में 55.80 प्रतिशत और खेड़ा में 62.65 प्रतिशत मतदान हुआ. महेसाणा में 61.01 प्रतिशत, महिसागर में 54.26 प्रतिशत, पंचमहल में 62.03 प्रतिशत, पाटन में 57.28 और वडोदरा में 60.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
Gujarat Election 2022 : पहले फेज की वोटिंग
गुजरात चुनाव में 89 सीटों पर पहले फेज के चुनावों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को हुआ. इसमें विभिन्न पार्टियों के 788 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था, जिनके भाग्य का फैसला मतदान पेटियों में बंद है. चुनाव आयोग ने बताया कि पहले फेज के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
Gujarat Election 2022 : किस सीट का क्या है हाल
उत्तर गुजरात (32 सीटें)
- BJP 18
- CONG 14
- AAP 0
- OTH 0
दक्षिण गुजरात (35 सीटें)
- BJP 24
- CONG 6
- AAP 4
- OTH 1
सौराष्ट्र (54 सीटें)
- BJP 35
- CONG 17
- AAP 2
- OTH 0
मध्य गुजरात (61 सीटें)
- BJP 43
- CONG 14
- AAP 1
- OTH 3
किन मुद्दों पर हुआ चुनाव
- बेरोजगारी 9%
- महंगाई 11%
- ध्रुवीकरण 3%
- विधायक का कामकाज 5%
- राज्य सरकार का कामकाज 6%
- नरेंद्र मोदी का समर्थन/विरोध 34%
- केंद्र-राज्य सरकार की योजना का लाभ 18%
- अन्य 14%
10:01 PM IST