Gujarat Election Results 2022: गुजरात में चला मोदी मैजिक! मुख्यमंत्री के नाम पर लगी मुहर - इनको मिलेगी कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहरे पर लड़ा गया यह चुनाव काफी अहम रहा. इस जीत के साथ ही राज्य में BJP की लगातार चौथी बार जीत होगी.
Gujarat Election Results 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों में भारतीय जनता पार्टी यानी BJP को निर्णायक बढ़त मिल गई है. राज्य के 33 जिलों में 182 सीटों पर हुए चुनाव में BJP को 156 सीटों पर बढ़त हासिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहरे पर लड़ा गया यह चुनाव काफी अहम रहा. इस जीत के साथ ही राज्य में BJP की लगातार चौथी बार जीत होगी.
भुपेंद्र पटेल को ही मिलेगी कुर्सी
राज्य में मजबूत जीत के ओर बढ़ रही पार्टी ने मुख्यमंत्री का नाम साफ कर दिया है. गुजरात के भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि भुपेंद्र पटेल एक फिर राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. भुपेंद्र पटेल दूसरी राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. वे मुख्यमंत्री के तौर पर 12 दिसंबर को शपथ लेंगे. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
BJP's Bhupendra Patel to take oath as chief minister of Gujarat for the second time on 12th December. pic.twitter.com/wK3tXJxFYA
— ANI (@ANI) December 8, 2022
Gujarat Election के रुझान/रिजल्ट
भाजपा 157
कांग्रेस 16
आप 5
अन्य 4
गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2022
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व और @JPNadda जी की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री @Bhupendrapbjp जी, प्रदेश अध्यक्ष @CRPaatil जी और अथक परिश्रम करने वाले @BJP4Gujarat के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
जनता का नहीं लुभा पाए केजरीवाल
TRENDING NOW
गुजरात चुनाव में इस बार सबकी नजर आम आदमी पार्टी पर रही. जोरदार प्रचार के बीच केजरीवाल की पार्टी का जबरदस्त माहौल देखने को मिला. लेकिन पार्टी जनता का वोट हासिल करने में असफल रही. आलम यह रहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अपनी ही सीट नहीं बचा पाए. अब तक के आए आंकड़ों के मुताबिक भाजपा पहली बार 158 सीटों पर जीत के करीब है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST