Gujarat Election Results 2022: सूरत की सीटों पर किसने किया कब्जा, BJP-AAP-CONG में से किसने मारी बाजी
Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा में सूरत सीट की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के कांतिभाई बलार अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र नवाडिया से आगे निकले हुए हैं.
Gujarat Election Results 2022: गुजरात में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार साल 1985 का रिकॉर्ड तोड़ा है और प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर अपनी सरकार बना रही है. मौजूदा समय की बात करें तो गुजरात विधानसभा 2022 में भाजपा ने 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. गुजरात विधानसभा में सूरत सीट की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के कांतिभाई बलार अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र नवाडिया से आगे निकले हुए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के ट्रेंड के मुताबिक, कांतिभाई बलार सूरत नॉर्थ से आगे बढ़त बनाई हुई हैं.
सूरत सीट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट
भाजपा के कांतिभाई बलार को 25,723 वोट मिले हैं जबकि आम आदमी पार्टी के नवाडिया को 9,260 वोट तक सिमट गए हैं. इसके अलावा अशोक पटेल को 2035 वोट ही मिले हैं. सूरत वेस्ट (Surat West) की बात करें तो भाजपा के पूरनेश मोदी बड़े मार्जिन के साथ लीड कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गुजरात के सूरत वेस्ट सीट से भाजपा के पूरनेश मोदी आप और कांग्रेस पार्टी के प्रतिद्वंदी से काफी आगे हैं. पूरनेश मोदी को 51,342 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शाह को 9,975 वोट मिले हैं और आम आदमी पार्टी मोक्षेश संघवी को 7909 वोट मिले हैं.
सूरत ईस्ट (Surat East) में कौन है आगे
सूरत ईस्ट में भारतीय जनता पार्टी अरविंद शांतिलाल राणा 54,000 वोट के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के असलम फिरोजभाई साइकिलवाला 50 हजार वोट के साथ दूसरे नंबर पर है. गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत की ओर बढ़ चुकी है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों में BJP 157 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है. Gujarat Election 2022 के लिए मैजिक नंबर 92 है, जिसे BJP बड़ी आसानी से हासिल करते हुए दिख रही है. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में दो फेज (1 दिसंबर और 5 दिसंबर) में वोटिंग हुए, जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं. आइए देखते हैं राज्य में किस सीट पर किस पार्टी को जीत मिली है.
02:02 PM IST