Gujarat Election Results: हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश और रवींद्र जडेजा की पत्नी, जीते या हारे? इन खास चेहरों पर है सबकी नजर
गुजरात में बीजेपी की संभावित ऐतिहासिक जीत के बीच कुछ खास चेहरे हैं, जिनपर सबकी नजर बनी हुई है. इसमें अतीत में बीजेपी के नाक में दम करने वाले तीन युवा हैं, जिनमें से दो अब खुद बीजेपी के कैंडिडेट बन चुके हैं. वहीं, एक और खास चेहरा हैं- क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा.
Gujarat Election Results Candidates List: गुजरात में विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए आज काउंटिंग चल रही है और भारतीय जनता पार्टी (BJP in Gujarat Results) रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ सत्ता काबिज करती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस रेस से बिल्कुल बाहर दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Gujarat) ने दोपहर 12 बजे तक के रुझान में कुछ सीटों पर संभावित जीत के साथ राज्य की राजनीति में अपना खाता खोल लिया है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में बीजेपी चुनाव आयोग के रूझानों के मुताबिक, BJP 152 सीटों पर आगे बढ़ती दिखाई दे रही थी, जोकि उसका अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा. गुजरात में बीजेपी की संभावित ऐतिहासिक जीत के बीच कुछ खास चेहरे हैं, जिनपर सबकी नजर बनी हुई है. इसमें अतीत में बीजेपी के नाक में दम करने वाले तीन युवा हैं, जिनमें से दो अब खुद बीजेपी के कैंडिडेट बन चुके हैं. वहीं, एक और खास चेहरा हैं- क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja). हार्दिक पटेल (Hardik Patel), अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakore) और जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) की तिकड़ी की लड़ाई दिलचस्प है, आइए देखते हैं.
जामनगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja from Jamnagar North)
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से लड़ी हैं और उनके जीतने की खबर आई है. चुनाव आयोग के दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, रिवाबा 72,000 से ज्यादा वोट हासिल कर चुकी थीं. उनके सामने आम आदमी पार्टी के करसनभाई करमूर और कांग्रेस बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा थे. रिवाबा का यह पहला चुनाव है, उन्होंने 2019 में बीजेपी जॉइन की थी. उनके पति रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और उनकी बहन कांग्रेस में शामिल हुए थे.
दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने रिवाबा को सिटिंग विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा को हटाकर टिकट दिया गया था. उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा लड़ रहे थे, जिनके प्रचार में उनकी ननद भी शामिल हुई थीं.
विरमगाम से हार्दिक पटेल (Hardik Patel from Viramgam)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हार्दिक पटेल की उम्मीदवारी दिलचस्प रही है. कभी पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक आज बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और शुरुआती रुझानों में लीड भी कर रहे हैं. चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में वो 50,500 से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे थे. इसके पहले वो कांग्रेस में भी रह चुके हैं, लेकिन लंबे वक्त तक पार्टी से नाराजगी दिखाने के बाद वो आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें कांग्रेस की मजबूत सीट विरमगाम से उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड हैं. यहां पर पिछले दो चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. देखना होगा कि पिछड़े वर्ग के पाटीदार समुदाय से आने वाले हार्दिक इस बार बीजेपी के लिए यह सीट जीतकर ले आते हैं या नहीं.
गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakore from Gandhinagar South)
कभी कांग्रेस विधायक रह चुके अल्पेश ठाकोर इस बार भाजपाई कैंडिडेट हैं. वो गांधीनगर दक्षिण सीट से उम्मीदवारी दिखा रहे हैं. वो भी यहां से अच्छी जीत दर्ज कर सकते हैं. ईसी की साइट के अनुसार 12 बजे के आसपास तक उन्हें 55,000 से ज्यादा वोट मिल चुके थे. वो यहां से लीडिंग कैंडिडेट बने हुए हैं. ठाकोर शराब विरोधी आंदोलन चलाने वाले अपने संगठन गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना से चर्चित हुए थे. उन्हें 2017 में कांग्रेस के टिकट पर बनासकांठा की राधनपुर सीट से जीत भी मिली थी, लेकिन अब वो बीजेपी का चेहरा हैं.
वडगाम से जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani from Vadgam)
जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के कैंडिडेट हैं. वो गुजरात की दलित राजनीति का खास चेहरा बन चुके हैं. उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है. इस साल वो कई कानूनी विवादों में भी रह चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें वडगाम सीट से उतारा है. उनके खिलाफ बीजेपी के मणिलाल वाघेला हैं. दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है. ईसी की वेबसाइट पर आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 के आसपास मेवाणी को जहां 33,000 से ऊपर वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के वाघेला 34,100 से ज्यादा वोटों से उनसे आगे चल रहे थे. इस सीट से AAP, AIMIM, BSP, JDS सहित अन्य उम्मीदवार बहुत कम वोटों से रेस में बने हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST