IPL: बेंगलुरु में कैसा है मौसम का मिजाज, जानिए बारिश की हालत में RCB Vs CSK मैच का क्या होगा पूरा गणित
IPL RCB Vs CSK, Bengaluru Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगे. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए न सिर्फ मैच जीतना है बल्कि नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. मैच पर बारिश का साया है. जानिए कैसा है बेंगलुरु का हाल.
IPL RCB Vs CSK, Bengaluru Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसे वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला भी माना जा रहा है. दोनों ही टीमें प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए मैदान में आमने-सामने है. चेन्नई सुपरकिंग्स को बस एक जीत की तलाश है. वहीं, आरसीबी को न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक मैच में बारिश का साया है. जानिए कैसा है बेंगलुरु में मौसम का हाल.
IPL RCB Vs CSK, Bengaluru Weather Update: शाम को बारिश के आसार, 29 डिग्री अधिकतम तापमान
बेंगलुरु में शनिवार सुबह धूप निकली है लेकिन, मौसम विभाग के पुर्नानुमान के मुताबिक शाम को बारिश के आसार है. वहीं, मैच के दौरान शाम को 100 फीसदी बादल छाए हुए हैं. शाम चार बजे से आठ बजे के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है. बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है. इससे पहले हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश में धुलने के कारण सनराइर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गई.
IPL RCB Vs CSK, Bengaluru Rain Scenario: बारिश की स्थिति में क्या होगा पूरा गणित
चेन्नई सुपरकिंग्स और आरसीबी के मैच के बीच यदि बारिश होती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे. इस स्थिति में सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं,यदि बारिश के कारण मैच में देरी होती है तो ओवर में कटौती होगी. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राह मुश्किल होगी. आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी. यदि 15 ओवर का मैच होता है तो आरसीबी को 13.1 ओवर में मैच जीतना होगा. 10 ओवर मैच में 8.1 ओवर में और पांच ओवर के मैच में 3.1 ओवर में मैच जीतना होगा.
IPL RCB Vs CSK, Chennai Super Kings Squad: आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनेर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, आर एस हंगरगेकर, अरावेली अवनीश.
IPL RCB Vs CSK, Royal Challengers Bangalore Update: आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
01:05 PM IST