₹270 तक जाएगा ये Stock, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज ने 12 से 18 महीने के लिए स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
MAN INFRA Stock to Buy: शनिवार को बाजार डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए खुला. लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिला. तिमाही नतीजे के बाद MAN Infraconstruction पर घरेलू ब्रोकरेज बुलिश है. ब्रोकरेज ने 12 से 18 महीने के लिए स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसका मानना है कि बैलेंस शीट पर दबाव डाले बिना कंपनी के निचले स्तर के प्रदर्शन को बढ़ाने की उम्मीद है. शुक्रवार को शेयर 1.35 फीसदी गिरकर 197.40 के स्तर पर बंद हुआ.
MAN INFRA Share Target Price
ब्रोकरेज फर्म Axis सिक्योरिटीज के मुताबिक, Q4FY24 में कंपनी का रेवेन्यू और PAT इनलाइन रहा. मैनेजमेंट को आने वाले वर्षों में अपनी चल रही परियोजनाओं के अलावा 3.9 मिलियन वर्ग फुट के आगामी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की उम्मीद है. इसने दहिसर, गोरेगांव, मरीन लाइन्स, पाली हिल और घाटकोपर जैसे स्थानों में आगामी परियोजनाओं से 7,600 करोड़ रुपये से अधिक के संभावित राजस्व का संकेत दिया है. मैनेजमेंट ने 15,000 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट सेल्स विजिबिलिटी पर ग्राइडेंस प्रदान किया है, जिसमें चालू इन्वेंट्री और आगामी लॉन्च दोनों शामिल हैं. इसके अलावा, इसकी EPC बिजनेस ऑर्डर बुक 823 करोड़ रुपये पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 5 गुना रिटर्न देने वाले इस Stock में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैनेजमेंट ज्वाइंट वेंचर (JV), डेवलपमेंट मैनेजमेंट (DM) और रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर जोर देते हुए एक एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल को अपनाने पर केंद्रित है. इस दृष्टिकोण से बैलेंस शीट पर दबाव डाले बिना कंपनी के निचले स्तर के प्रदर्शन को बढ़ाने की उम्मीद है. इस मॉडल को वित्तीय अनुशासन के साथ जोड़कर, कंपनी का लक्ष्य स्केलेबिलिटी हासिल करना और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना सुनिश्चित करना है. इसने 741 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी बनाए रखा है और 25% EBITDA मार्जिन और 24% PAT मार्जिन के साथ प्रभावशाली प्रॉफिट मार्जिन का दावा करता है, जिसमें विशेष रूप से अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट्स के लिए और सुधार होने की उम्मीद है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने MAN INFRA में खरीदारी की सलाह दी है. उसने टारगेट प्राइस 270 रुपये प्रति शेयर रखा है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 35 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 3 साल में दोगुना होगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी से जानिए टारगेट प्राइस
MAN INFRA Share Price History
MAN INFRA ने एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 110 फीसदी चढ़ा है जबकि दो साल में 108 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक 36 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 249.40 और लो 90.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 7,428.72 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:32 PM IST