Delhi AQI: कल से ज्यादा आज जहरीली है दिल्ली में हवा, हाई लेवल का चढ़ा पॉल्यूशन- जानिए अपने क्षेत्र का हाल
Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा आज कल से ज्यादा जहरीली है, जहां दिल्ली में वायु की गुणवत्ता आज भी बेहत खराब स्तिथि में दर्ज की गई है.
Delhi Air Pollution: दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी काफी खराब कैटगरी में दर्ज की गई. ये क्वालिटी कल की तुलना में आज ज्यादा खराब है. AQI (Air Quality Index) पर यह 349 के आसपास दर्ज हुआ, जबकि कल यानी मंगलवार को ये कम था. बता दें दिल्ली में हवा आज कल से ज्यादा जहरीली है, जहां दिल्ली में वायु की गुणवत्ता आज भी बेहत खराब स्तिथि में दर्ज की गई है.
इन क्षेत्रों का AQI लेवल
बता दें, द्वारिका में AQI 314, पूसा रोड में 388, लोधी रोड में 346, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 324, IGI एयरपोर्ट 369, मथुरा रोड 367, IIT दिल्ली 341 AQI दर्ज हुआ है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नवंबर का महीना अभी बाकी है. अगले महीने नवंबर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो सकता है. दिवाली इस बार अक्टूबर में ही यानी जल्दी हो गई है. इसीलिए ये अनुमान पहले से ही था कि इस बार दिवाली के बाद प्रदूषण पहले की तुलना में कम होगा. लेकिन नवंबर में प्रदूषण की परेशानी और बढ़ सकती है. नवंबर में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी आ सकती है और साथ ही तापमान कम होगा.
दिल्ली में प्रदूषण के फेक्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा अक्सर होता है, जब दिवाली का त्योहार आता है, तो दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. यह कई मौसम संबंधी कारकों, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने और पटाखे जलाने के कारण उत्सर्जन में बढ़ोतरी के कारण होता है. दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 33 मॉनिटरों के डेटा के एनसीएपी ट्रैकर की तरफ से किए गए एनालिसिस से पता चला है कि इस साल दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2021 की तुलना में कम था, लेकिन यह 60 यूजी/एम3 की डेली सेफ लिमिट से ऊपर बना रहा.
कम जलाए गए पटाखे
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली में दिवाली के मौकै पर पटाखे जलाने की घटनाओं में पिछले सालों की तुलना में लगभग 30% की कमी आई है. दिल्ली में दिवाली के अगले दिन AQI 5 साल बाद सबसे ठीक रहा. एंटी-स्मॉग गन दिल्ली के उन इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगी, जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है.
09:36 AM IST