GARP Stage III: दिल्ली NCR में फिर हवा हुई खराब, BS III पेट्रोल, BSIV डीजल गाड़ियों पर लगा बैन
Delhi NCR AQI, GARP Stage III: दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता खराब होने के बाद सरकार द्वारा एक बार फिर GARP स्टेज III के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इसके तहत BS-3 पेट्रोल, BS-4 डीजल चार पहिया गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है. जानिए क्या है प्रतिबंध.
Delhi NCR AQI, GARP Stage III: केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना (GARP 3) के तहत ‘चरण-3’ के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. BS-3 पेट्रोल, BS-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया. गौरतलब है कि नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार सुबह से अचानक गिरावट दर्ज की गई है. सुबह 10 बजे AQI 397 था, जो शाम चार बजे तक बढ़कर 409 हो गया है.
GARP Stage III Delhi NCR AQI: गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में लगाया गया है प्रतिबंध, इन्हें मिलेगी छूट
GARP स्टेज-III के तहत दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, राष्ट्रीय सुरक्षा या रक्षा से संबंधित निर्माण कार्य, राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली पारेषण, पाइपलाइन, स्वच्छता और जल आपूर्ति को प्रतिबंध से छूट दी गई है.
GARP Stage III, Delhi NCR AQI: पत्थर तोड़ने और खनन पर भी प्रतिबंध लगाने का आदेश, इस कारण खराब हुआ AQI
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GARP) के चरण-III के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए, CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य के अलावा पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. GRAP केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना है जो सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लागू की जाती है. GARP को चार स्टेज में लागू किया जाता है. पहला स्टेज: खराब (AQI 201-300), स्टेज II-बहुत खराब (AQI 300-400), स्टेज III- गंभीर (AQI 401-450), स्टेज IV- बेहद गंभीर (AQI>450).
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
CAQM ने अपने आदेश में कहा है कि कम हवा की गति के साथ कोहरे और धुंध समेत खराब मौसम संबंधी स्थितियां रोजाना की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में अचानक से बढ़ोत्तरी का कारण है.
06:39 PM IST