कोरोना महामारी से लड़ने के लिए AIIMS ने भी शुरू की सेवा, सिर्फ इन मरीजों को होगा लाभ
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में OPD सेवा बंद कर दी गई है लेकिन डॉक्टर अब अपने पुराने मरीजों को टेलीफोन पर सलाह देंगे.
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में OPD सेवा बंद कर दी गई है लेकिन डॉक्टर अब अपने पुराने मरीजों को टेलीफोन पर सलाह देंगे. लिहाजा, एम्स ने टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है. यह जानकारी AIMS के एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने कहा, "लॉकडाउन के कारण अब अनेक मरीजों को दिया गया अपाइंटमेंट कैंसिल होने लगा है. इसलिए गंभीर रोग से पीड़ित मरीज इस सुविधा के जरिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. विभिन्न विभागों के डॉक्टर टेलीफोन पर उनका स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए सलाह देंगे."
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, "देश में कोरानावायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है."
TRENDING NOW
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी गुरुवार की रात आठ बजे अपडेट की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस समय कोरोनावायरस से संक्रमित 633 सक्रिय मामले हैं.
दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है.
10:46 AM IST