दौड़ने को तैयार ये 5 दिग्गज शेयर, 35% तक रिटर्न के लिए खरीद लें
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को BUY के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में SBI, Bajaj Consumer, Suraj Estate Developers, NMDC, Kajaria Ceramics शामिल हैं.
Sharekhan Top 5 Fundamental Stock picks
Sharekhan Top 5 Fundamental Stock picks
Top-5 Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में निवेशक को लॉन्ग टर्म का नजरिया रखना बेहतर रहता है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को BUY के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में SBI, Bajaj Consumer, Suraj Estate Developers, NMDC, Kajaria Ceramics शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को इन स्टॉक्स में अगले 1 साल में 35 फीसदी कमाई हो सकती है.
State Bank of India
State Bank of India के स्टॉक पर फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 950 रुपये है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 816 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Consumer Care
Bajaj Consumer Care के स्टॉक पर फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 281 रुपये है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 245 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Suraj Estate Developers
Suraj Estate Developers के स्टॉक पर फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 478 रुपये है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 368 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
NMDC
NMDC के स्टॉक पर फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 290 रुपये है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 255 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics के स्टॉक पर फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये है. 10 मई 2024 को शेयर का भाव 1,182 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:49 AM IST