Jio यूजर्स की आ गई मौज! रोलआउट हुआ Premium Subscription Plan, देखने को मिलेंगे HBO, हाउस ऑफ ड्रेगन जैसे शोज
Jio Cinema Premium Subscription Plan: JioCinema का नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने का मौका दे रहा है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसे 4 जगहों पर लॉग-इन किया जा सकता है.
Jio Cinema Premium Subscription Plan: Jio ने नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान (Premium Subscription Plan) पेश कर दिया है. नए प्लान में यूजर्स को बड़े ही इंटरेस्टिंग शोज देखने को मिलेंगे. ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फ्री में कई बड़े इवेंट्स जैसे की FIFA World Cup, IPL 2023 और विक्रम वेधा जैसी मूवीज देखना का मौका दे रहे हैं. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसमें सब्सक्राइबर्स को फ्री में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है.
कैसे कंटेट देख सकेंगे?
JioCinema का नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने का मौका दे रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर HBO स्टूडियोज, उसके पॉपुलर शोज जैसे की House of the Dragon, Succession, और The Last of Us जैसे शोज देख सकते हैं. इसके अलावा, जियो सिनेमा अपनी प्रीमियम लाइब्ररी में आने वाले दिनों में थ्रिलिंग कंटेंट जोड़ सकता है. इस JioCinema ऐप को आप गूगल प्लेट स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे खरीदें JioCinema Subscription
अगर आप JioCinema Premium subscription लेना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले JioCinema की वेबसाइट पर जाएं, और सब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करें. इस सब्सक्रिप्शन का किसी भी डिवाइस में सालाना प्लान 999 रुपए का है, जिसमें जियो हाई-क्वालिटी वीडियो और ऑडियो देने का दावा करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्या है खासियत?
इसके अलावा, इस ऐप को आप 4 जगहों पर लॉग-इन कर सकते हैं. इसका मतलब ये कि आप अपनी फैमिली या फ्रैंड्स के साथ अपनी अकाउंट की डिटेल्स को शेयर कर सकते हैं. फिलहाल प्लेटफॉर्म पर एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान ही उपलब्ध है, लेकिन JioCinema जल्द ही अफॉर्डेबल मंथली प्लांस लेकर आएगा.
JioCinema में क्या-क्या देख सकते हैं?
JioCinema के Premiun Subscription प्लान में यूजर्स को HBO के शोज को देखने का मौका मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे लेटेस्ट और मोस्ट पॉपुलर शोज उपलब्ध हैं, जैसे कि The Last of Us, House of the Dragon, Chernobyl, White House Plumbers, White Lotus, Mare of Easttown, Winning Time, Barry, Succession, Big Little Lies, Westworld, Silicon Valley, True Detective, Newsroom, Game of Thrones, Entourage, Curb Your Enthusiasm, और Perry Mason. सब्सक्राइबर्स इन अवॉर्ड विनिंग शोज को हाई क्वालिटी वीडियो-ऑडियो में किसी भी डिवाइस में देख सकते हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स से है कड़ी टक्कर
साल की शुरुआत में, रिलायंस जियोसिनेमा ने Warner Bros के साथ कोलैबोरेट किया था. ताकि वो इंडिया में मिलकर स्क्रीमिंग मार्केट को बढ़ा सकें. इस इंडस्ट्रीज में पहले से ही Netflix, Amazon Prime Video और Disney Hotstar जैसे मेजर प्लेयर्स हैं, जो मार्केट में इन सुविधाओं को यूजर्स तक पहुंचा रहा है. इस पार्टनरशिप के साथ जियो सिनेमा अपने कई सारे यूजर्स बना रहा है. साथ ही कई देशों में अपने टॉप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पहुंच रखना चाहता है. जैसे कि Disney+ Hotstar को सब्सक्रिप्शंस में काफी तेजी मिली थी, जब उसने HBO जैसे कंटेंट देना शुरू किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:39 AM IST