Q4 में RIL Jio का मुनाफा 5337 करोड़ रुपए, 11 फीसदी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
RIL JIO Q4 Results: रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 13 फीसदी का उछाल आया है. जानिए कैसे रहे कंपनी के नतीजे.
RIL JIO Q4 Results:दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी चौथी तिमाही में 11 फीसदी तक बढ़ी है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 12.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही कंपनी का कारोबारी मुनाफे में भी इजाफा हुआ है.
RIL JIO Q4 Results: Q4 में 5,337 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट, FY24 में 20.466 हजार करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट (RIL Jio Q4 Net Profit) 5,337 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 4716 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही (RIL Jio Q4 Operating Income) में 23394 करोड़ रुपए से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये (YOY) रही. समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 20,466 करोड़ रुपये हो गया है. FY24में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई.
RIL JIO Q4 Results: कामकाजी मुनाफे में हुआ इजाफा, 52.4 फीसदी हुआ कंपनी का मार्जिन
रिलायंस जियो के लिए वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफे (RIL Jio Q4 EBITDA) के मोर्चे में भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी का चौथी तिमाही में EBITDA 13612 करोड़ रुपए हो गया है. ये बीते वित्त वर्ष समान अवधि में 12210 करोड़ रुपए थी. कंपनी का मार्जिन 52.2 फीसदी से 52.4 फीसदी (YOY) हो गया है. 31 मार्च 2024 में कंपनी की कुल संपत्ति 4.87 लाख करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2023 में ये 4.45 लाख करोड़ रुपए थी.
RIL JIO Q4 Results: सोमवार को 0.77 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलायंस जियो ने कहा है कि कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला. हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा. जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है.जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है. यह चीन के बाहर किसी भी परिचालक के लिए सबसे बड़ा 5जी ग्राहक आधार है.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
10:51 PM IST