भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए तरक्की के रास्ते खुले, तेल सस्ता होने से रुपया हुआ मजबूत
तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा.
कच्चे तेल की कीमत में 4.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
कच्चे तेल की कीमत में 4.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा. डीलरों ने बताया कि कच्चे तेलों की कीमत में चार फीसदी की गिरावट के बाद रुपए में भी उछाल देखा गया.
कच्चे तेल की कीमत में 4.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जो तीन महीने में किसी एक दिन में सबसे अधिक गिरावट है. कच्चे तेल की कीमत अब 76.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 76.79 डॉलर प्रति बैरल थी.
मंगलवार को स्थानीय मुद्रा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.57 पर बंद हुई थी. इसका कारण बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी लौटना बताया जा रहा है. रुपया 73.74 पर कमजोर खुला और भू-राजनीतिक घटनाओं की चिंताओं और शेयर बाजारों में गिरावट जारी रहने से प्रभावित धारण के बीच गिर कर प्रति डालर 73.82 के निम्न सतर तक चला गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्वक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 1.93 प्रतिशत घटकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आने की रपट से रुपये की गिरावट पर अंकुश लग गया.
इनपुट एजेंसी से
12:20 PM IST