इस महारत्न कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में आई 74% की बड़ी गिरावट; जानें पूरी डीटेल
SAIL Q1 Results: महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 74 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है.
महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (SAIL Q1 Results) का ऐलान किया है. जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 212.48 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 804.50 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर प्रॉफिट में करीब 74 फीसदी की गिरावट आई है. मार्च तिमाही का मुनाफा 1159.21 करोड़ रुपए था. यह शेयर आज 92.90 रुपए (SAIL Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ
SAIL Q1 Result Updates
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, SAIL का प्रॉफिट 212.48 करोड़ रुपए का रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर ऑपरेशनल इनकम 24359.10 करोड़ रुपए की रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 24028.62 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 29130.66 करोड़ रुपए थी. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 0.51 रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 2.81 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1.95 रुपए का था.
EBITDA 2090 करोड़ रुपए का रहा
स्टैंडअलोन आधार पर SAIL का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 24358 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 24029 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 29131 करोड़ रुपए का था. EBITDA 2090 करोड़ रुपए का रहा. जून 2022 तिमाही में यह 2606 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 3401 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 150 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 776 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1049 करोड़ रुपए का था. सेल्स वॉल्यूम में तेजी आई है और यह 3.88 मिलियन टन रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 3.15 मिलियन टन और मार्च तमाही में 4.68 मिलियन टन था.
SAIL share price
TRENDING NOW
यह शेयर 93 रुपए (SAIL Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 96.15 रुपए और लो 63.60 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 3.16 फीसदी और तीन महीने में करीब 11 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 PM IST