इस Cleantech Startup ने उठाई ₹8.3 करोड़ की Funding, पैसे लगाने वालों में Google भी है शामिल
क्लीनटेक स्टार्टअप EcoRatings ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग में Circle, 888 VC, Vinners, Indigram Labs Foundation और Google ने हिस्सा लिया है.
क्लीनटेक स्टार्टअप EcoRatings ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग प्री-सीड राउंड के तहत उठाई गई है, जिसमें Circle, 888 VC, Vinners, Indigram Labs Foundation और Google ने हिस्सा लिया है. यह फंडिंग इक्विटी और ग्रांट दोनों को मिलाकर मिली है.
फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल पेड डेटा सोर्स का अधिग्रहण करने, टोकन की संख्या बढ़ाने और मल्टी मॉडल क्षमताओं को लाने में किया जाएगा. इस स्टार्टअप की शुरुआत अदिति बलबीर, अकील अहमद और श्रुति आनंद ने 2023 में की थी. यह क्लीनटेक स्टार्टअप एआई/एमएल का इस्तेमाल करता है.
अदिति बलबीर ने कहा है- 'हमारा Gen AI प्लेटफॉर्म अपने स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करने वाले संगठनों के लिए अपनी तरह का पहला समाधान है. नए निवेश के साथ, हम बड़े भाषा मॉडल पर आगे काम करने के लिए तत्पर हैं.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इकोरेटिंग्स का प्लेटफॉर्म आंतरिक और बाहरी स्रोतों से प्रासंगिक डेटा को इकट्ठा करके सटीक उत्तर प्रदान करने के लिए एक बड़े डेटासेट की एनालिसिस करता है. इसके बाद वह जानकारियों को रीयल-टाइम चैट रिप्लाई में बदलता है.
स्टार्टअप का दावा है कि इसके करीब 50 ऐसे क्लाइंट हैं, जो सेवाएं के लिए पैसे दे रहे हैं. इसकी यूएसपी यह है कि इसका डोमेन-स्पेसिफिक लार्ज लैंग्वेज मॉडल ChatGPT जैसा ही है, लेकिन खासतौर पर सस्टेनेबिलिटी डोमेन के लिए डिजाइन किया गया है.
02:00 PM IST