Train Fire Accident: कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस में लगी आग, पैसेंजर्स में मची चीख-पुकार
Train Fire Accident: गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के पहियों में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की सूचना नहीं है.
Train Fire Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के पहियों में बुधवार को अचानक आग लग गई हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
50 मिनट खड़ी रही ट्रेन
अधिकारियों के मुताबिक, स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल खंड के भरवारी रेलवे स्टेशन पर यह दुर्घटना हुई. रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर बोगी के पहियों में लगी आग को बुझाया. इस दौरान करीब 50 मिनट तक खड़ी रहने के बाद ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
VIDEO | A minor #fire was reported in Chauri Chaura Express. The train was stopped at Bharwari station in UP, where railway officials brought the fire under control. No injuries were reported in the incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/rF3QhdkQi8
पहियों से निकलता दिखा धुंआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारियों के मुताबिक, आग की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की सूचना नहीं है. भरवारी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी सुरेंद्र राम पासवान ने बताया कि गोरखपुर से कानपुर की ओर जा रही 15004 चौरी-चौरा एक्सप्रेस भरवारी स्टेशन पर पूर्वाह्न नौ बजकर 20 पर रुकी, तो चौथे डिब्बे के पहियों से धुआं निकलता हुआ दिखाई.
रेल कर्मियों ने बुझाई आग
उन्होंने बताया कि यात्रियों ने जब शोर मचाया तो स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने आग बुझाई. पासवान के मुताबिक, किसी प्रकार की जनहानि या कोच को क्षति नहीं पहुंची है. लगभग 50 मिनट बाद 10 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
01:54 PM IST