Ecom Express ने इस Drone Startup के साथ की पार्टनरशिप, कंपनी ही नहीं पूरी दुनिया को होगा इससे फायदा
लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर ईकॉम एक्सप्रेस (Ecom Express) ने मंगलवार को कहा कि उसने ड्रोन (Drone) डिलीवरी-प्रौद्योगिकी कंपनी स्काई एयर (Skye Air) के साथ अंतिम-छोर तक डिलीवरी खंड में रणनीतिक सहयोग बनाया है.
लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर ईकॉम एक्सप्रेस (Ecom Express) ने मंगलवार को कहा कि उसने ड्रोन (Drone) डिलीवरी-प्रौद्योगिकी कंपनी स्काई एयर (Skye Air) के साथ अंतिम-छोर तक डिलीवरी खंड में रणनीतिक सहयोग बनाया है. इससे उसे ई-कॉमर्स (Ecommerce) पार्सल के लिए डिलीवरी समय कम करने में मदद मिलेगी. ईकॉम एक्सप्रेस ने बयान में कहा कि साझेदारी गुरुग्राम में चुनिंदा स्थानों पर ड्रोन डिलीवरी परीक्षणों के साथ शुरू होगी, जिसके बाद के चरणों में पूरे भारत में कठिन इलाकों में अतिरिक्त पिन कोड को कवर करने की योजना है.
ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड की उपस्थिति सभी 28 राज्यों में है और यह 27,000 पिन कोड वाले 2,700 से अधिक शहरों में काम करती है. यह सहयोग लॉजिस्टिक्स उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम का है, जिसमें ईकॉम एक्सप्रेस के नेटवर्क और ऑटोमेशन विशेषज्ञता को स्काई एयर की ड्रोन डिलीवरी तकनीक के साथ जोड़ा गया है.
डिलीवरी का वक्त घटेगा
ईकॉम एक्सप्रेस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विश्वचेतन नादमानी ने कहा, ‘‘यह सहयोग न केवल ई-कॉमर्स पार्सल के लिए डिलीवरी के समय को कम करने में हमारे प्रयासों को बढ़ाएगा बल्कि अंतिम-गंतव्य वाहनों के विद्युतीकरण से परे स्थिरता प्रयासों को भी सक्षम करेगा.’’
ड्रोन से डिलीवरी में 93% कार्बन उत्सर्जन घटेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, अध्ययनों से पता चलता है कि सड़क मार्ग से पार्सल डिलीवरी की तुलना में ड्रोन-आधारित डिलीवरी में बदलाव से कार्बन उत्सर्जन में 93 प्रतिशत की कमी आ सकती है.
स्काई एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा, ‘‘हमने ड्रोन डिलीवरी तकनीक को उनके अंतिम छोर तक डिलीवरी पारिस्थितिकी तंत्र में एकीकृत करने के लिए ईकॉम एक्सप्रेस के साथ साझेदारी की है. ड्रोन की शक्ति का उपयोग करके, हम सिर्फ पार्सल वितरित नहीं कर रहे हैं; हम दक्षता और स्थिरता पर ध्यान देने के साथ डिलीवरी परिदृश्य में क्रांति ला रहे हैं.’’
12:59 PM IST