Train Accident: पालघर रेल हादसे के बाद सेवा बहाल करने में जुटे 300 कर्मचारी, आज भी कैंसिल हैं ये 41 ट्रेनें
Palghar train accident: पालघर यार्ड में मालगाड़ी के पटरी के कारण इस रूट पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है
Palghar train accident: महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में मंगलवार को प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और 1 बीवीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. स्टील कॉइल्स ले जाने वाली मालगाड़ी ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन से आ रही थी और महाराष्ट्र के कलंबोली स्टेशन की ओर जा रही थी. घटना करीब 17:08 बजे की है. पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है, 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और अब तक 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
सेवा बहाली का काम चालू
वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि सेवा बहाल करने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. साइट पर 300 से अधिक रेलकर्मी जल्द से जल्द ट्रैक की बहाली सुनिश्चित कर रहे हैं. इसके अलावा 4 जेसीबी, 2 पोकलेन, 2 क्रेन और 4 मशीनें प्रभावित लाइन को दुरुस्त करने में जुटी हैं.
The restoration work at Palghar Yard is at War Footing. WR staff is working to ensure restoration of UP line of the affected Mumbai - Surat section at the earliest.#Palghar#Restoration pic.twitter.com/iqc1cOkdJX
— Western Railway (@WesternRly) May 29, 2024
ये ट्रेनें हैं पूरी तरह से कैंसिल
- 93007 चर्चगेट - दहानू रोड
- 93008 दहानू रोड - बोरीवली
- 93009 चर्चगेट - दहानू रोड
- 93011 चर्चगेट - दहानू रोड
- 93013 बोरीवली - दहानू रोड
- 93015 चर्चगेट - दहानू रोड
- 93008 दहानू रोड - बोरीवली
- 93010 दहानू रोड - विरार
- 93012 दहानू रोड - विरार
- 93014 दहानू रोड - विरार
- 93016 दहानू रोड - विरार
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वापी स्टेशन
0260 2462341
सूरत स्टेशन
0261-2401797
उधना स्टेशन
022-67641801
पैसेंजर के लिए किया बस का इंतजाम
पालघर यार्ड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर रुकी मुंबई जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गई है. बसों ने यात्रियों को वापी, पालघर और बोइसर स्टेशनों से मुंबई पहुंचाया.
Bus arrangements have been made for the passengers of the Mumbai bound trains that were short terminated at various stations due to derailment of a goods train at Palghar yard on 28/05.
— Western Railway (@WesternRly) May 29, 2024
The buses transported passengers from Vapi, Palghar & Boisar stations to Mumbai.… pic.twitter.com/qwX6O1ohzm
02:23 PM IST