BoB: PSU Bank देगा 380% का तगड़ा डिविडेंड, Q4 में ₹4890 करोड़ मुनाफा; स्टॉक पर दिखा असर
BoB Dividend/Q4 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 380 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. बैंक ने मार्च तिमाही में 4890 करोड़ का मुनाफा कमाया है.
PSU Bank BoB Dividend/Q4 Results: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda/BoB) ने शुक्रवार (10 मई) को चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए. BoB का मार्च 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.3 फीसदी (YoY) बढ़कर 4890 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 380 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
BoB Dividend: ₹7.6 डिविडेंड का ऐलान
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 7.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है. स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह शेयरधारकों को प्रति शेयर 380 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून 2024 है.
Bank of Baroda: कैसे रहे Q4 नतीजे
बैंक ऑफ बड़ौदा को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 4890 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जी बिजनेस ने 4660 करोड़ रुपये का अनुमान जताया था. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 4775 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.31 फीसदी रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 11,525 करोड़ से बढ़कर 11,793 करोड़ रुपये (YoY) हो गई. जबकि अनुमान 11,400 करोड़ रुपये था. एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 3.08 फीसदी से घटकर 2.92 फीसदी (QoQ) रह गया.
नेट NPA 0.70 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी (QoQ) पर आ गया. नए NPA की बात करें तो यह 2242 करोड़ से बढ़कर 2855 करोड़ (YoY) हो गया. तिमाही आधार पर नए NPA 2363 करोड़ से बढ़कर 2855 करोड़ हो गए.
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में बैंक के प्रोविजन 1421 करोड़ से घटकर 1302 करोड़ रुपये (YoY) रह गया. हालांकि तिमाही आधार पर प्रोविजन 666 करोड़ से बढ़कर 1302 करोड़ हो गया. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.10 फीसदी से बढ़कर 3.27 फीसदी (QoQ) हो गया.
Bank of Baroda Share: शेयर पर दिखा एक्शन
बाजार बंद होने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे जारी हुए. इसका असर स्टॉक पर देखने को मिला. शेयर पर दबाव आया और यह करीब 4 फीसदी तक टूट गया. इंट्राडे में BoB के स्टॉक ने 248.55 का लो और 266.75 का हाई दिखाया. आखिर में गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले 2.67 फीसदी टूटकर 255.65 पर बंद हुआ.
BoB की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 1 साल में शेयर करीब 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है. बीते 6 महीने शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है. हालांकि, बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 8 फीसदी कमजोर हुआ है. BSE पर BoB का 52 वीक हाई 285.50 और लो 177.40 है. बैंक का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST