Delhi Heatwave: प्रचंड गर्मी से कब मिलेगी दिल्लीवासियों को राहत? मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Delhi Heatwave: मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि मंगलवार से हल्के बादलों के साथ तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं और तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Delhi Heatwave: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, लेकिन 4 जून के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही बारिश का भी पूर्वानुमान है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 47 डिग्री और नोएडा में 45 डिग्री सेल्सियस के पास बना रहा. आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में बताया है कि मंगलवार से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ तूफान आ सकता है. हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
दिल्ली मौसम का हाल
दिल्ली में सोमवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेशपुर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पूसा में 45.5, नजफगढ़ में 46.3, पीतमपुरा में 45.4, जाफरपुर में 45, नई दिल्ली में 43.8 और पालम में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में तापमान 43.5 और नॉलेज पार्क-5 में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कब होगी दिल्ली में बारिश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि मंगलवार से हल्के बादलों के साथ तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं और तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जून के बाद लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है. इसके साथ हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा. अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.
50 के करीब पहुंचा दिल्ली में टेंपरेचर
गौरतलब है कि एनसीआर में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का कहर जारी है. बीते दिनों तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. लोगों को बिजली कटौती की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बिजली जाने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. इन सबके बीच मौसम विभाग के अपडेट से लोगों को 4 जून के बाद राहत मिलने की उम्मीद है.
08:58 PM IST