DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को लगातार तीसरे महीने झटका, कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? लेबर ब्यूरो ने जारी नहीं किया नंबर
Central government employees news: लेबर ब्यूरो (Labour bureau) ने जनवरी 2024 के बाद से कोई नंबर जारी नहीं किया है. इससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि जुलाई 2024 में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (DA hike) कितना होगा?
Central government employees news: केंद्रीय कर्मचारियों को लगातार तीसरे महीने झटका लगा है. एक बार फिर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW) के नंबर्स नहीं जारी किए गए हैं. 31 मई को जारी होने वाले नंबर्स को होल्ड पर रखा गया है. लेबर ब्यूरो (Labour bureau) ने जनवरी 2024 के बाद से कोई नंबर जारी नहीं किया है. इससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि जुलाई 2024 में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (DA hike) कितना होगा? एक्सपर्ट्स भी लेबर ब्यूरो के इस फैसले से हैरान है. करीब दो दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के लिए महंगाई के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. सूत्रों की मानें तो लेबर ब्यूरो के पास फरवरी और मार्च महीने का आंकड़ा नहीं होने की वजह से इसमें देरी हो रही है. अब जून के आखिर तक इसके नंबर्स के लिए इंतजार करना होगा.
क्या है मामला?
इंड्स्ट्रियल वर्कर्स के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) का फरवरी, मार्च और अप्रैल का डेटा रिलीज नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, नंबर्स जारी करने में देरी इस वजह से हो रही है क्योंकि, लेबर ब्यूरो के पास फरवरी और मार्च का आंकड़ा अभी तक नहीं है. बताया जा रहा है कि जून महीने के अंत में जारी होने वाले नंबर्स में इसकी जानकारी अपडेट की जा सकती है. भले ही लेबर ब्यूरो के पास डेटा नहीं है. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता नहीं बढ़ेगा. हालांकि, कैलकुलेशन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
लेबर ब्यूरो के पास नहीं है फरवरी के आंकड़े
बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई के अनुपात में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते के नंबर्स हर महीने के आखिरी वर्किंग डे पर जारी किए जाते हैं. जनवरी 2024 के आंकड़े 28 फरवरी को रिलीज किए गए थे. इसके बाद से फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के AICPI इंडेक्स (CPI-IW) नंबर्स जारी नहीं हुए हैं. ये वो नंबर्स हैं, जिनके आधार पर ये तय होता है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. लेकिन, इस बार अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है. जनवरी 2024 में AICPI इंडेक्स 138.9 अंक पर था, जिसके आधार पर महंगाई भत्ते का स्कोर 50.84 यानि 51 फीसदी हो चुका है. अब आगे के नंबर्स आने पर ही पता चलेगा कि जुलाई 2024 के लिए बढ़ने वाला महंगाई कितना बढ़ेगा.
महंगाई भत्ता नहीं होगा शून्य (0)
TRENDING NOW
चर्चा थी कि जुलाई 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) हो जाएगा. लेकिन, ऐसा कोई नियम नहीं है. सरकार भी इस तरह के किसी विचार से किनारा कर चुकी है. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) 50 फीसदी से आगे बढ़ती रहेगी. सूत्रों की मानें तो इस चर्चा ने इसलिए जोर पकड़ा, क्योंकि, साल 2016 में जब बेस ईयर बदला गया तो महंगाई भत्ते को शून्य कर बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया गया. लेकिन, बेस ईयर में बदलाव की वजह से ऐसा किया गया था. लेकिन, इसे लेकर कोई नियम नहीं बनाया गया कि 50 फीसदी होने पर इसे शून्य कर दिया जाएगा. फिलहाल बेस ईयर बदलने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में महंगाई भत्ता के मर्ज होने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं है. कैलकुलेशन 50 फीसदी से आगे होगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो अगल महंगाई भत्ता भी 4 फीसदी बढ़ सकता है.
अब कब बदलेगा महंगाई भत्ता?
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) में अगला रिविजन जुलाई 2024 में होना है. मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से DA का स्कोर 50.84 फीसदी हो चुका है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि महंगाई भत्ते (DA) में अगला अपडेट भी 4 फीसदी का हो सकता है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ता 51 फीसदी पहुंच चुका है. फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई और जून के आंकड़ों से ये तय होना है कि अगला उछाल कितना बड़ा होगा. उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा स्थिति से 3 फीसदी और बढ़ने के आसार है. मतलब महंगाई भत्ता 51 से बढ़कर ये 54 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
महंगाई भत्ते में आएगा जोरदार उछाल
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे. महंगाई भत्ता 50.84 फीसदी पहुंच चुका है. अभी 5 महीने के नंबर्स आने हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी 4 फीसदी का इजाफा होगा. हालांकि, एक्सपर्ट्स इस बात से इनकार कर रहे हैं कि 50 फीसदी के बाद महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा.
06:57 PM IST