Lok Sabha Elections 2024: कैसे होती है वोटों की गिनती, टॉस से कब होता है फैसला, जानिए मतगणना से जुड़े हर सवाल का जवाब
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चार जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. कैसे होती है वोटों की गिनती. मतगणना केंद्र में होते हैं कौन-कौन मौजूद. जानिए हर सवाल के जवाब.
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. चार जून को देश का जनादेश ईवीएम से बाहर निकलेगा और नई सरकार का चेहरा साफ हो जाएगा. इससे पहले एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान दिया जा रहा है. वहीं, इंडी गठबंधन 295 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहा है. इस बीच कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन ने ईवीएम में धांधली का मुद्दा फिर उठाया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इसे खारिज किया है. जानिए कैसे होती है वोटों की काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया.
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting Results: पोस्टल बैलेट की सबसे पहले होती है गिनती
निर्वाचन संचालन नियमावली 1961 के नियम 54ए के तहत निर्वाचन अधिकारी (आरओ) की टेबल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाती है. केवल उन्हीं डाक मत्रों की गिनती होगी जो आरओ के पास मतों की गिनती शुरू होने की तय समय सीमा से पहले चुके हैं.डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गिनती शुरू की जानी चाहिए.अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में कोई डाक मतपत्र नहीं है तो ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गिनती शुरू की जा सकती है.
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting Results: वोटों की गिनती के लिए किया जाता है कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल
मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के लिए फॉर्म 17 सी के साथ ईवीएम की केवल कंट्रोल यूनिट (सीयू) का इस्तेमाल किया जाता है. ईवीएम के सीयू से परिणाम सुनिश्चित करने से पहले, मतगणना अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उन पर लगी पेपर सील बरकरार है और डाले गए कुल मत फॉर्म 17सी में लिखे हुए वोट से मेल खाते हैं. सीयू का रिजल्ट, काउंटिंग ऑबजर्वर, सूक्ष्म पर्यवेक्षक और कैंडिडेट्स के काउंटिंग एजेंटों को दिखाने के बाद,फार्म 17c के भाग-II में दर्ज किया जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting Results: VVPAT की पर्ची की होगी गिनती, फॉर्म 17सी में करना होगा दर्ज
TRENDING NOW
सीयू में यदि नतीजे नहीं दिख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में सभी सीयू में दर्ज मतों की गिनती के बाद संबंधित सीयू के वीवीपैट की पर्ची की गिनती की जाएगी.प्रत्येक सीयू का उम्मीदवार वार परिणाम फार्म 17सी के भाग II में दर्ज किया जाएगा तथा काउंटिंग ऑबजर्वर और मतगणना टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट द्वारा उस पर साइन किए जाएंगे. हर एक मतदान केन्द्र का फार्म 17सी उस अधिकारी को भेजा जाना चाहिए जो फार्म 20 में आखिरी रिजल्ट शीट को कंपाइल कर रहा है.
Lok Sabha Elections 2024 Results Counting Results: इस परिस्थिति में लॉटरी से घोषित किए जाएंगे नतीजे
वीवीपैट पर्चियों की गिनती सीयू में दर्ज मतों की गिनती पूरी होने के बाद की जानी चाहिए. वीवीपैट से जरूरी सत्यापन की प्रक्रिया के तहत संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर विधानसभा क्षेत्र से किसी भी पांच मतदान केंद्रों को चुना जाएगा और यह वोटों की गिनती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगी. अगर जीत का अंतर अस्वीकृत डाक मतपत्रों से कम है तो उस स्थिति में अंतिम नतीजे घोषित किए जाने से पहले खारिज किए डाक मतपत्रों को दोबारा सत्यापित किया जाना अनिवार्य है. अगर शीर्ष दो उम्मीदवारों को समान मत मिलते हैं तो उस स्थिति में नतीजे लॉटरी के आधार पर घोषित किए जाएंगे.
पीटीआई भाषा के इनपुट्स के साथ
10:47 PM IST